बेंगलुरु: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में पहली बार विजेता बनने वाली रॉयल चैंलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) का जश्न बुधवार को बड़े हादसे में बदल गया। विजेता खिलाड़ियों के स्वागत में यहां चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर जुटी भीड़ में भगदड़ मचने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 33 घायल हैं। इसको लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने आईपीसी की धारा 106 के तहत केस दर्ज करने की मांग भी की है।
चश्मदीदों के अनुसार जो गिरा, उठ नहीं पाया। भीड़ के चलते एंबुलेंस भी देर से पहुंची। लोग घायलों को सड़क पर ही सीपीआर देते रहे। एबीएम मेडिकल कॉलेज के एक डॉक्टर ने बताया कि मृतकों में ज्यादातर युवा हैं। इसमें 5 महिलाएं और 6 पुरुष हैं। सभी की उम्र 13 से 33 साल के बीच है। इनकी मौत सिर, रीढ़, पेट में गंभीर चोट लगने से हुई।
भाजपा ने की सीएम सिद्धारमैया से इस्तीफे की मांग
घटना के बाद शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए CM सिद्धारमैया ने कहा कि ‘मैं इस घटना का बचाव नहीं कर रहा, लेकिन देश में पहले भी कई बड़े हादसे हुए हैं, जैसे कुंभ मेले में 50-60 लोगों की जान गई। हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि हम जिम्मेदारी से बचें।’ वहीं, भाजपा ने उनके इस्तीफे की मांग की है।
चार पॉइंट्स में हादसे की वजह
- स्टेडियम में फ्री पास से एंट्री। पास आरसीबी की वेबसाइट से लेने थे। बुधवार को यह घोषणा होने के बाद बड़ी संख्या में लोग वेबसाइट विजिट करने लगे तो साइट क्रैश हो गई। पास पाने वालों के साथ ही बिना पास के लोग भी स्टेडियम पहुंचे। इससे भीड़ का अंदाजा ही नहीं हो सका।
- प्रारंभिक जांच के अनुसार, भीड़ ने स्टेडियम में घुसने के लिए गेट नंबर 12, 13 और 10 तोड़ने की कोशिश की। पुलिस ने लाठीचार्ज किया। नाले पर रखा स्लैब ढह गया। हल्की बारिश के बीच भगदड़ मच गई।
- दोपहर लगभग 3:30 बजे भीड़ और बढ़ी तो सभी गेट बंद कर दिए गए। इससे पास वाले भी अंदर नहीं घुस पाए। हंगामा शुरू हो गया। गेट नंबर 10 पर स्थिति ज्यादा बिगड़ी। पुलिस ने महिलाओं-बच्चों को पीछे धकेला, कुछ महिलाएं बेहोश होकर गिर गईं।
- सरकार ने कहा, पांच हजार सुरक्षाकर्मी थे, लेकिन भीड़ बहुत थी। इसलिए विक्ट्री परेड नहीं हो सकी। सूत्रों के अनुसार, इनमें से ज्यादातर पुलिसकर्मी 36 घंटे से ड्यूटी पर थे।
संबित पात्रा बोले- यह हादसा नहीं, सरकार की लापरवाही थी
बेंगलुरु भगदड़ पर BJP सांसद संबित पात्रा ने कहा, ‘यह सिर्फ हादसा नहीं था, बल्कि सरकार की बनाई हुई भगदड़ थी। मुख्यमंत्री कह रहे हैं कि ऐसे हादसे होते रहते हैं? क्या 11 लोगों की मौत को सामान्य बताया जा सकता है?’ उन्होंने कहा कि CM और डिप्टी CM के बीच मतभेद के कारण यह हुआ। स्टेडियम की क्षमता 35,000 है, फिर 3 लाख लोग कैसे पहुंचे?
#WATCH | On the Bengaluru stampede, BJP MP Sambit Patra says, "… Was it just an accident or a manufactured stampede? I say it was a government-manufactured stampede. The Chief Minister went on to say that such stampedes keep happening and are normal. He is trying to normalise… pic.twitter.com/OuXxltJG4L
— ANI (@ANI) June 5, 2025
CM, डिप्टी CM और कर्नाटक क्रिकेट बोर्ड के खिलाफ शिकायतें
कर्नाटक में बेंगलुरु भगदड़ मामले को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता स्नेहमयी कृष्णा ने कब्बन पार्क थाने में शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया, डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार और क्रिकेट बोर्ड के पदाधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया है। उन्होंने IPC की धारा 106 के तहत केस दर्ज करने की मांग की है।
वहीं, आम आदमी पार्टी कर्नाटक के युवा अध्यक्ष लोहीत हनुमनपुरा ने भी पुलिस में शिकायत दी है। उन्होंने कर्नाटक स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन और चिन्नास्वामी स्टेडियम के CEO के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
बेंगलुरु भगदड़ में घायल लोग बोरिंग अस्पताल में भर्ती
बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भगदड़ में घायल हुए लोगों का इलाज बोरिंग अस्पताल में चल रहा है।
#WATCH | Bengaluru, Karnataka: Visuals from outside Bowring Hospital, where those injured in the M Chinnaswamy Stadium stampede yesterday, are undergoing treatment.
A stampede took place outside M Chinnaswamy Stadium yesterday, during the victory celebrations of RCB, claiming… pic.twitter.com/QjFTPil0es
— ANI (@ANI) June 5, 2025
पूनावाला बोले- लाश गिरती रही जश्न चलता रहा
बेंगलुरु हादसे पर BJP नेता शहजाद पूनावाला ने कहा कि यह कांग्रेस सरकार की लापरवाही से हुई बड़ी गलती है। उन्होंने CM और डिप्टी CM से इस्तीफे की मांग की। बोले, लोगों की मौत के बाद भी कार्यक्रम जारी रखा गया, कांग्रेस ने प्रचार को जनता से ऊपर रखा। उन्होंने आगे कहा कि हादसे के बाद भी कार्यक्रम नहीं रोका गया। लाश गिरती रही जश्न चलता रहा।
प्रियांक खड़गे बोले- हां, हमसे गलती हुई, भीड़ संभाल नहीं पाए
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने बेंगलुरु स्टेडियम हादसे पर कहा कि हां, हमसे गलती हुई। अगर सही प्लानिंग और तालमेल होता, तो यह हादसा टल सकता था। प्रियांक ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा हर चीज़ की राजनीति करती है। जब हमने कहा कि इतने कम समय में ओपन बस परेड संभव नहीं है, तो बीजेपी ने कहा कि हम टीम का अपमान कर रहे हैं। अब वही पोस्ट हटा दी गई है। उन्होंने कहा कि हर चीज पर राजनीति करना ठीक नहीं है।
#WATCH | On Bengaluru stampede, Karnataka Minister Priyank Kharge says, " Yes, there has been a mistake. This could have been avoided with better planning and coordination. A stadium (M. Chinnaswamy stadium) which has a capacity of 35,000 people, but 2-3 lakh people poured out on… pic.twitter.com/lYZpEScaQL
— ANI (@ANI) June 5, 2025
गृहमंत्री जी परमेश्वर बोले- जांच के बाद जिम्मेदारों पर होगी कार्रवाई
कर्नाटक के गृहमंत्री डॉ. जी परमेश्वर ने कहा, ‘मुख्यमंत्री ने इस हादसे की मैजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। जब रिपोर्ट आएगी, तो जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई होगी।’ उन्होंने कहा कि हमने आरसीबी या केसीए से यह कार्यक्रम कराने की कोई मांग नहीं की थी। उन्होंने खुद आयोजन किया, और टीम को बेंगलुरु लाए।
#WATCH | On Bengaluru stampede, Karnataka Home Minister Dr G Parameshwara says, "The CM has ordered a magisterial inquiry…Let the report of the inquiry come to the govt, and if there were any lapse,s then action will be initiated against whoever is found responsible. We did not… pic.twitter.com/b49KjIwTB4
— ANI (@ANI) June 5, 2025