उत्तर प्रदेश, रोजगार

आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला संपन्‍न, 17 अभ्यर्थी चयनित

आईटीआई अलीगंज में रोजगार मेला संपन्‍न, 17 अभ्यर्थी चयनित

लखनऊ: मुख्यमंत्री मिशन रोजगार योजना के तहत अलीगंज स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में रोजगार मेले का सफल आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य राज कुमार यादव ने बताया कि रोजगार मेले में सैमसंग इंडिया इलेक्ट्रॉनिक्स प्रा. लि., औडाज वेंचर्स, वी विन लि., तथा सुज़लान एनर्जी सहित कुल चार प्रतिष्ठित कंपनियों ने प्रतिभाग किया। चयन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद प्रधानाचार्य ने चयनित अभ्यर्थियों को ऑफर लेटर भी वितरित किए।

एम.ए. खां, ट्रेनिंग, काउंसलिंग एण्ड प्लेसमेंट ऑफिसर ने जानकारी दी कि मेले में 55 अभ्यर्थियों ने भाग लिया, जिनमें से 35 अभ्यर्थी अर्ह पाए गए। सैमसंग इंडिया द्वारा साक्षात्कार के बाद 17 अभ्यर्थियों का चयन किया गया। चयनित अभ्यर्थियों को 13,000 रुपये प्रतिमाह स्टाइपेंड सहित अन्य सुविधाएं प्रदान की जाएंगी। रोजगार मेले के सफल आयोजन में  मकबूल कादिर, जेड रहमान, क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय एवं ग्रे सिम फाउंडेशन का महत्वपूर्ण सहयोग रहा। चयन से वंचित अभ्यर्थी आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले रोजगार मेले में पुन: प्रतिभाग कर सकते हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *