उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी में 27 PCS अधिकारियों के तबादले, अरुण कुमार सिंह बने अपर आयुक्त मुरादाबाद

यूपी में 27 PCS अधिकारियों के तबादले, अरुण कुमार सिंह बने अपर आयुक्त मुरादाबाद

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश सरकार ने प्रशासनिक फेरबदल करते हुए मंगलवार को विभिन्न जिलों में तैनात 27 प्रांतीय सिविल सेवा (PCS) अधिकारियों के ट्रांसफर कर दिए हैं। शासन की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, कई उप जिलाधिकारी (SDM), नगर मजिस्ट्रेट और विकास प्राधिकरणों के सचिव स्तर के अधिकारियों को नई तैनाती दी गई है।

लिस्‍ट के अनुसार, अरुण कुमार सिंह, जो अब तक अपर जिलाधिकारी (वित्त/राजस्व), बाराबंकी थे, उन्हें अपर आयुक्त, मुरादाबाद मंडल के पद पर भेजा गया है। वहीं, निरंकार सिंह, अपर नगर आयुक्त नगर निगम, गोरखपुर से अब उसी पद पर स्थानांतरित हुए हैं। अतुल कुमार, उप जिलाधिकारी जालौन से अपर नगर आक्क्त गोरखपुर बनाए गए हैं। पंकज वर्मा अपर जिलाधिकारी बागपत से सचिव मुरादाबाद विकास प्राधिकरण बनाए गए हैं।

मिर्जापुर नगर मजिस्‍ट्रेट बने उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार

विनीत कुमार उपाध्याय, नगर मजिस्ट्रेट मिर्जापुर को अपर जिलाधिकारी (वित्त व राजस्व) बागपत बनाया गया है। मिर्जापुर के उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार को मिर्जापुर का नगर मजिस्ट्रेट बनाया गया है। अयोध्या के उप जिलाधिकारी कौशल कुमार को इसी जिले के अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति की जिम्मेदारी दी गई है। राजस्व परिषद में ओएसडी राजकुमार द्विवेदी को वाराणसी में अपर आयुक्त विन्ध्यांयचल के पद पर भेजा गया है।

सहकारी चीनी मिल्स संघ के प्रधान प्रबंधक विवेक कुमार को अपर आयुक्त वाराणसी बनाया गया है। बरेली के उप जिलाधिकारी गोविन्द मौर्या को सहकारी चीनी मिल्स संघ के प्रधान प्रबंधक पद पर भेजा गया है। वाराणसी के उप जिलाधिकारी अमित कुमार वाराणसी नगर निगम में अपर नगर आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है।

देखिए पूरी लिस्‍ट

यूपी में 27 PCS अधिकारियों के तबादले, अरुण कुमार सिंह बने अपर आयुक्त मुरादाबाद

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *