लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी में कोरोना के तीन नए मामले सामने आए हैं। 24 घंटे में 79 साल के बुजुर्ग के अलावा एक बच्ची और युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। हाइपर टेंशन सहित कई समस्या से जूझ रहे बुजुर्ग मरीज का फिलहाल SGPGI में इलाज चल रहा। डॉक्टर्स के मुताबिक बुजुर्ग की कंडीशन नाजुक बनी हुई है।
वहीं, प्रदेश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 50 नए मामले सामने आए हैं। इनमें गौतमबुद्ध नगर में 35, गाजियाबाद में 8 नए केस रिपोर्ट हुए है। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मरीजों की संख्या 251 तक पहुंच गई है। सरकारी आंकड़ों में 24 घंटे में 24 मरीज मरीज कोरोना से रिकवर भी हुए है।
बाथरूम में गिरने के बाद बुजुर्ग को आई थी चोट
लखनऊ के मोहनलालगंज के कल्ली पूरब के रहने वाले 79 साल के बुजुर्ग 7 जून को बाथरूम में गिर गए थे। तत्काल उन्हें नजदीक के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाद में 9 जून को उन्हें SGPGI में भर्ती किया गया। यहां 12 जून को कोविड जांच के लिए सैंपल भेजा गया है। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई। फिलहाल बुजुर्ग का SGPGI में ही इलाज चल रहा।
इसके अलावा मलिहाबाद की रहने वाले 7 साल की बच्ची को 6 दिनों से लगातार बुखार आ रहा था। उसे खांसी जुकाम के लक्षण भी थे। इस बीच परिजनों ने KGMU में कोरोना जांच के लिए सैंपल दिया। गुरुवार को उसकी रिपोर्ट भो पॉजिटिव आई। डॉक्टरों के मुताबिक फिलहाल बच्ची की कंडीशन स्टेबल है।
कल्ली पश्चिम में 26 साल की युवती की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
लखनऊ के दक्षिणी क्षोर पर स्थिति कल्ली पश्चिम में 26 साल की युवती की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। युवती को बुखार के अलावा कोरोना के अन्य लक्षण थे। SGPGI में सैंपल जांच के लिए देने के बाद कोरोना की पुष्टि हुई है।