उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

देश के 17 राज्‍यों में मानसून की दस्‍तक, अब तक 33% ज्यादा बारिश

देश के 17 राज्‍यों में मानसून की दस्‍तक, अब तक 33% ज्यादा बारिश

नई दिल्‍ली: देश के 17 राज्यों में मानसून ने दस्तक दे दी है। सिर्फ छह दिनों यानी 24 मई से अबतक देश में 33% ज्यादा बारिश हो चुकी है। गुरुवार को यह पूर्वोत्तर के बचे हिस्से और फिर सिक्किम पार कर पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्रों में पहुंच गया। मौसम विभाग के अनुसार, शुक्रवार को यह बिहार व बाकी पश्चिम बंगाल में पहुंच सकता है। हालांकि, अब इसकी रफ्तार थमने के आसार हैं।

बंगाल की खाड़ी में बना दबाव वाला क्षेत्र सागर द्वीप से होते हुए बांग्लादेश की ओर बढ़ेगा। यह डिप्रेशन उत्तर भारत की ओर मानसून को धकेलने के बजाय विपरीत दिशा में खींचेगा। इससे मानसून की गति धीमी हो जाएगी। दो-तीन दिनों में असर दिखेगा। अनुमान है कि मानसून पर एक हफ्ते से 10 दिन का ब्रेक लग सकता है, जिससे मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश व उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश का इंतजार बढ़ सकता है।

इन राज्यों में बारिश का असर

केरल- कन्नूर, एर्नाकुलम, कासरगोड, कोट्टायम, त्रिशूर, इडुक्की, वायनाड, पथानामथिट्टा, पलक्कड़, अलपुझा में लगातार बारिश और जारी अलर्ट के कारण कॉलेज, आंगनवाड़ी और ट्यूशन सेंटर सहित सभी शैक्षणिक संस्थानों में शुक्रवार को छुट्‌टी रहेगी।

बिहार- किशनगंज, कटिहार, भागलपुर समेत कई जिलों में 31 मई तक भारी बारिश की संभावना है।

महाराष्ट्र- अरब सागर में बने लो प्रेशर एरिया के कमजोर पड़ने से मानसून की रफ्तार घटी है। लेकिन बंगाल की खाड़ी में नया सिस्टम बन रहा है, जो तटीय जिलों को प्रभावित कर सकता है।

बंगाल की खाड़ी पर बना डीप डिप्रेशन बंगाल-बांग्लादेश से आगे बढ़ा

भारतीय मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक, गुरुवार को पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों से दूर उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव लगभग उत्तर की ओर बढ़ा और पश्चिम बंगाल-बांग्लादेश तटों को पार कर गया। इसके चलते अगले 24 घंटों में असम में भारी बारिश की संभावना है। सबसे ज्यादा असर कछार, हैलाकांडी, श्रीभूमि, धुबरी, दक्षिण सालमारा, गोलपारा, बारपेटा, बोंगाईगांव, पश्चिम कार्बी आंगलोंग, कोकराझार, चिरांग, बजाली, बक्सा, तामुलपुर, नलबाड़ी, कामरूप (मेट्रो), कामरूप, दरांग, उदलगुरी, मारीगांव, नागांव, होजाई, सोनितपुर, दिमा हसाओ में रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *