बुलंदशहर: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में एक तेज़ रफ्तार कार पुलिया से टकराकर पलट गई और उसमें भयंकर आग लग गई। इस हादसे में एक मासूम सहित पांच लोगों की मौके पर ही जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गई। जबकि, एक युवती गंभीर रूप से झुलस गई, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह लगभग 5:50 बजे, बदायूं जिले के चमनपुरा गांव निवासी तनवीर अहमद अपने परिवार सहित दिल्ली लौट रहे थे। सभी लोग बदायूं में एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद लौट रहे थे। कार जैसे ही जहांगीराबाद-बुलंदशहर मार्ग पर चांदौक चौराहे के पास पहुंची, अचानक ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई। कार अनियंत्रित होकर पुलिया से टकराई, पलटी और कुछ ही सेकंड में उसमें भीषण आग लग गई। हादसे में कार सवार कुल छह लोग थे, जिनमें से मोमिना, तनवीज अहमद, निदा उर्फ जेवा, जुबेर अली और जुनैल की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रशासन की त्वरित कार्रवाई
हादसे की सूचना मिलते ही जहांगीराबाद पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और बचाव व राहत कार्य शुरू किया। एसपी ग्रामीण तेजवीर सिंह ने बताया जहांगीराबाद थाने को सुबह 5.50 बजे सूचना मिली कि एक कार दुर्घटनाग्रस्त होकर जल रही है। फौरन पुलिस और दमकल टीम को रवाना किया गया। पांच लोगों की मौके पर मौत हो चुकी है, जबकि एक लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया है। प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नींद के कारण वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया था।
हादसे ने पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है। लोगों को यकीन नहीं हो रहा कि जो परिवार खुशियों से भरे एक शादी समारोह से लौट रहा था, उनकी कार उनके लिए ताबूत बन गई। तनवीर अहमद परिवार सहित दिल्ली के मालवीय नगर में रहते हैं और खास तौर पर शादी के लिए बदायूं आए थे।