उत्तर प्रदेश, राजनीति

अभिजीत मुहूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, कारोबारी ने दान दिए हीरे, सोने और चांदी के आभूषण

अभिजीत मुहूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, कारोबारी ने दान दिए हीरे, सोने और चांदी के आभूषण

अयोध्‍या: राम मंदिर में गुरुवार को राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा होगी। कार्यक्रम अभिजीत मुहूर्त में होगा। रामलला के गर्भगृह के ऊपर यानी फर्स्ट फ्लोर में राम दरबार बनाया गया है। इसमें श्रीराम, मां सीता, तीनों भाई- लक्ष्मण, भरत, शत्रुघ्न के साथ-साथ हनुमानजी की मूर्ति हैं। वहीं, रामदरबार के लिए सूरत के हीरा व्यापारी ग्रीन लैब के मालिक मुकेश पटेल ने हीरे, सोने-चांदी के आभूषण दान दिए हैं।

विहिप के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष दिनेश नेवादिया ने बताया कि इसमें एक हजार कैरेट का हीरा, 30 किलो चांदी, 300 ग्राम सोना, 300 कैरेट रुबी से 11 मुकुट बनाए गए। गले का हार, कान के कुंडल, माथे का तिलक, चारों भाइयों के लिए बड़े चार और छोटे 3 धनुष बनाए गए। चार तुणीर बनाए गए, साथ में तीन गदा और चांवर भी बनाए गए। इन आभूषणों को चार्टर्ड प्लेन से सरकार के सहयोग से अयोध्या लाया गया। इसे आज श्रीराम जन्मभूमि मंदिर ट्रस्ट को दान किया गया। 22 जनवरी 2024 को प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मुकेश पटेल की ओर से दान किए गए मुकुट को रामलला ने धारण किया था।

अभिजीत मुहूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, कारोबारी ने दान दिए हीरे, सोने और चांदी के आभूषण

अभिजीत मुहूर्त में राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा, कारोबारी ने दान दिए हीरे, सोने और चांदी के आभूषण

राम दरबार के साथ ही सात अन्य उप मंदिरों में प्राण प्रतिष्ठा

मंदिर की पहली मंजिल पर राम दरबार के साथ ही 7 अन्य उप मंदिरों में भी स्थापित मूर्तियों की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसमें परकोटा के ईशान कोण पर शिवलिंग, आग्नेय में श्रीगणेश, दक्षिणी भुजा के मध्य में हनुमान, नैऋत्य में सूर्य, वायव्य कोण में मां भगवती, उत्तरी भुजा के मध्य में माता अन्नपूर्णा के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा होगी। इसके अलावा, सप्त मंडपम में बने उप मंदिरों में महर्षि वाल्मीकि, महर्षि विश्वामित्र, महर्षि अगस्त्य, महर्षि वशिष्ठ, निषादराज, अहिल्या और शबरी की मूर्ति स्थापित की गई है, इसके लिए अनुष्ठानों की शुरुआत 3 जून से ही हो गई थी।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *