लखनऊ: आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के खिलाफ 18 जून को ‘आप’ प्रदेश व्यापी विरोध प्रदर्शन करेगी। सांसद संजय सिंह ने कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।
यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या
प्रदेश प्रभारी व सांसद संजय सिंह ने कहा कि बिजली कटौती के कारण आम आदमी को अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है, घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है, और व्यवसायिक गतिविधियाँ भी ठप हो रही हैं। उन्होंने कहा कि किसानों को भी बिजली कटौती के कारण अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं और उनकी आय प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है।
सरकार प्रदेश की जनता को लालटेन काल में ले जा रही?
उन्होंने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार बिजली की दरों में बढ़ोतरी तो कर देती है, लेकिन आम जनता को निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं दे पा रही। ऐसे में सरकार प्रदेश की जनता को अमृतकाल में ले जा रही है या लालटेन काल में? संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी इस मुद्दे पर चुप नहीं बैठेगी और 18 जून को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करेगी। उन्होंने कहा कि इस प्रदर्शन के माध्यम से पार्टी बिजली कटौती के खिलाफ अपना विरोध दर्ज करेगी और सरकार से मांग करेगी कि वह बिजली कटौती के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करे। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे इस प्रदर्शन में शामिल हों और अपने अधिकारों के लिए लड़ें। संजय सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी तब तक चुप नहीं बैठेगी जब तक कि लोगों को उनका अधिकार नहीं मिल जाता।