उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

Ahmedabad Plane Crash: पायलट का ATC को आखिरी मैसेज- ‘प्लेन उठ नहीं रहा, बचेंगे नहीं’, मृतकों की संख्‍या हुई 275  

Ahmedabad Plane Crash: पायलट का ATC को आखिरी मैसेज- ‘प्लेन उठ नहीं रहा, बचेंगे नहीं’, मृतकों की संख्‍या हुई 275  

अहमदाबाद: गुजरात के अहमदाबाद प्लेन क्रैश मामले में विमान के पायलट सुमित सभरवाल का एयर ट्रैफिक कंट्रोलर (ATC) को भेजा गया आखिरी संदेश सामने आया है। 4-5 सेकेंड के संदेश में सुमित कह रहे हैं, ‘मेडे, मेडे, मेडे… थ्रस्ट नहीं मिल रहा। पावर कम हो रही है, प्लेन उठ नहीं रहा। नहीं बचेंगे।’

दैनिक भास्‍कर की रिपोर्ट्स के अनुसार, विमान जिस बीजे मेडिकल कॉलेज की हॉस्टल बिल्डिंग पर गिरा, उसमें हादसे के वक्त 60 से ज्यादा डॉक्टर, स्टूडेंट्स और कुछ अन्य लोग मौजूद थे। इनमें से 34 की मौत हुई है। इससे मृतकों का आंकड़ा 275 (241 विमान सवार और मेडिकल कॉलेज के 34 लोग) हो गया। फ्लाइट में 12 क्रू मेंबर समेत 242 लोग मौजूद थे। इसमें से एक यात्री की जान बच गई।

अब तक 8 शव परिजन को सौंपे गए

सिविल अस्पताल में DNA सैंपलिंग जारी है। साथ ही यहां अहम बैठक चल रही है। परिवारों को किसी तरह की परेशानी न हो, इस पर चर्चा की जा रही है। अब तक 8 शव परिजनों को सौंपे गए हैं। 241 लोगों की DNA प्रक्रिया पूरी होने वाली है। कल शाम डीएनए रिपोर्ट आते ही उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे। वहीं, लंदन से अहमदाबाद आने वाली फ्लाइट आज शाम 4 बजे लैंड करेगी। इसमें मृतकों के परिजन और रिश्तेदार आ रहे हैं। उनका DNA सैंपल लिया जाना बाकी है।

IMA ने टाटा ग्रुप से मृतक और घायल छात्रों के लिए आर्थिक मदद मांगी

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) की गुजरात ब्रांच ने टाटा संस के चेयरमैन एन. चंद्रशेखरन को पत्र लिखा है। IMA ने कहा कि अपनी जान गंवाने वाले यात्रियों के परिवारों को ₹1 करोड़ के मुआवजे की घोषणा और BJMC कॉलेज हॉस्टल के रेनोवेशन में मदद के लिए आभार व्यक्त करते हैं। साथ ही उन छात्रों के लिए आर्थिक मदद की उम्मीद करते हैं, जो हॉस्टल में प्लेन क्रैश होने से मारे गए या घायल हुए।

Ahmedabad Plane Crash: पायलट का ATC को आखिरी मैसेज- ‘प्लेन उठ नहीं रहा, बचेंगे नहीं’, मृतकों की संख्‍या हुई 275  

विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि देने के लिए राजकोट बाजार आज बंद

अभिनेता भव्य गांधी, भाजपा सांसद पुरुषोत्तम रूपाला और अन्य लोग गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी को श्रद्धांजलि अर्पित करने पहुंचे, जिनकी 12 जून को अहमदाबाद विमान दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। वहीं, राजकोट बाजार आज बंद है।

NSG, NDRF, CISF की टीमें हॉस्टल की छत पर मलबे की जांच कर रहीं

NSG, NDRF, एयरफोर्स, FSL, फायर रेस्क्यू फोर्स, AAIB, DGCAऔर CISF की टीमों ने अहमदाबाद में डॉक्टरों के हॉस्टल की छत पर पहुंचकर फ्लाइट के मलबे की जांच की।

उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति का गठन

इससे पहले सरकार ने 12 जून को अहमदाबाद से गैटविक एयरपोर्ट (लंदन) के लिए एयर इंडिया की उड़ान AI-171 के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारणों की जांच के लिए एक उच्च स्तरीय बहु-विषयक समिति का गठन किया है, जिसमें 241 लोग मारे गए थे। समिति मौजूदा मानक संचालन प्रक्रियाओं (एसओपी) और ऐसी घटनाओं को रोकने और संभालने के लिए जारी दिशा-निर्देशों की जांच करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए व्यापक दिशा-निर्देश सुझाएगी। समिति की अध्यक्षता गृह सचिव करेंगे और इसमें नागरिक उड्डयन मंत्रालय, भारतीय वायु सेना और विमानन विशेषज्ञों के प्रतिनिधि शामिल होंगे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *