लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मानसून का असर अब दिखने लगा है। हाथरस में बुधवार रात 1 बजे से सुबह 7 बजे तक यानी 6 घंटे लगातार बारिश हुई। सड़कें जलमग्न हो गईं। गलियों में जलभराव हो गया। कोतवाली में घुटनों तक पानी भर गया। यहां 8.71 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई। मथुरा में भी पूरी रात रुक-रुक कर बारिश होती रही। इसके चलते संत प्रेमानंद महाराज ने पदयात्रा स्थगित कर दी। उनके दर्शन के लिए घंटों से खड़े भक्त मायूस होकर लौट गए।
इधर, नेपाल के पहाड़ों पर हो रही बरसात से श्रावस्ती में हथिया कुंडा नाले में बाढ़ आ गई है। पानी का बहाव तेज है। आसपास के गांवों के लोग जान जोखिम में डालकर नाला पार करते नजर आए। मेरठ में बुधवार शाम को इतनी बारिश हुई कि कमिश्नरेट दफ्तर और पुलिस लाइन में जलभराव हो गया। यहां 3 घंटे में 55 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई।
मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने गुरुवार को 13 जिलों में भारी बारिश और 22 जिलों में बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है। बुधवार को 9 शहरों में झमाझम बारिश हुई। प्रदेश में अब तक औसतन 26 मिमी बारिश दर्ज की जा चुकी है। जबकि, मौसम विभाग के मुताबिक अब तक 35.44 मिमी बारिश हो जानी चाहिए।
इन जिलों में बारिश का अलर्ट
सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती।
अगले 3 दिन का मौसम
- 20 जून- लगभग सभी जगहों पर बारिश/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
- 21 जून- कई जगहों पर बारिश/गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
- 22 जून– पश्चिमी-पूर्वी यूपी के कई हिस्सों में बारिश की संभावना है।
चंदौली में खेत पर काम कर रहे युवक पर गिरी बिजली, मौत
चंदौली जिले के चकिया में गुरुवार सुबह खेत में काम कर रहे 27 साल के संदीप यादव की आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गई। संदीप खेत में काम कर रहे थे, तभी उन पर बिजली गिरी। वह बुरी तरह झुलस गए। हादसे की सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा।
2 से 3 दिनों में पूरे यूपी को कवर कर लेगा मानसून
कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने कहा कि सोनभद्र और ललितपुर में मानसून की एंट्री हो चुकी है। अगले 2 से 3 दिनों में पूरे यूपी को कवर कर लेगा। 19 से 22 जून के बीच कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी है।