तेहरान/तेल अवीव/दोहा: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद से ईरान ने इजराइल पर छह बार बैलिस्टिक मिसाइलों से हमला किया है। टाइम्स ऑफ इजराइल की रिपोर्ट्स के अनुसार, एक मिसाइल बीर्शेबा शहर में एक इमारत पर गिरी। मेडिकल टीम ने बताया कि तीन लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई घायल हुए हैं।
इससे पहले ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अरागची ने इजराइल के साथ सीजफायर की खबरों को खारिज किया था। उन्होंने कहा कि इजराइल के साथ अभी कोई अंतिम युद्धविराम समझौता नहीं हुआ है। अगर इजराइल हमले रोक देता है, तो ईरान भी हमले नहीं करेगा।
डोनाल्ड ट्रंप ने किया सीजफायर का दावा
इससे पहले अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने मंगलवार तड़के 3:30 बजे ईरान और इजराइल के बीच सीजफायर का दावा किया था। उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर लिखा- ‘मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि इजराइल और ईरान के बीच सीजफायर अब से 6 घंटे बाद लागू होगा। पहले 12 घंटे के लिए ईरान हथियार डालेगा। फिर अगले 12 घंटे के लिए इजराइल हमला नहीं करेगा और जंग आधिकारिक रूप से खत्म हो जाएगी।’
वहीं, न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक इजराइली सेना के प्रवक्ता ने सीजफायर को लेकर ट्रम्प के बयान पर कुछ भी कहने से इनकार कर दिया। ट्रम्प के ऐलान से कुछ घंटे पहले ही ईरान ने कतर में अमेरिका के अल-उदीद एयर मिलिट्री बेस पर 19 मिसाइलें दागीं थीं। हालांकि, इस हमले में कोई हताहत नहीं हुआ, क्योंकि ईरान ने हमले से पहले ही इसके बारे में अलर्ट जारी कर दिया था।
ईरान के मिसाइल हमले में 3 लोगों की मौत
कान न्यूज के अनुसार, ईरान ने इजराइल पर एक और मिसाइल हमला किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार बैलिस्टिक मिसाइलें दागी गईं, जिनमें से एक मिसाइल बीर्शेबा में आकर गिरी। इसमें 3 लोगों की मौत हो गई है। ट्रंप के सीजफायर के ऐलान के बाद ईरान ने पहली बार इजराइल पर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया है। अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक यह ईरान की तरफ से इजराइल पर किया गया 25वां मिसाइल हमला है।
ईरान के विदेश मंत्री ने साफ कहा है कि अब तक किसी भी समझौते पर उनकी ओर से सहमति नहीं दी गई है। लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि अगर इजराइल अपनी तरफ से हमले रोक देता है, तो ईरान भी मिसाइलें दागना बंद कर देगा। वहीं, इजराइल का कहना है कि वह ईरानी इलाके में अपने टारगेट्स पर हमले करता रहेगा।