लखनऊ: उत्तर प्रदेश में बारिश ने 50 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। 1 जून से अब तक 66.9 मिमी औसत बारिश हो चुकी है, जोकि सामान्य 53.7 मिमी से 25 प्रतिशत ज्यादा है। आंकड़ों पर नजर डालें तो सन् 1971 में इतनी बारिश हुई थी। पिछले 24 घंटे में गोरखपुर समेत 36 जिलों में बारिश हुई। सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर में 76.6 मिमी रिकॉर्ड की गई। पूरे प्रदेश की बात करें तो औसतन 11.3 मिमी बारिश हुई, जोकि सामान्य 4.2 मिमी से 169 प्रतिशत अधिक है।
मौसम विभाग ने आज 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है, जबकि 52 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई है। बरेली में मंगलवार सुबह हल्के बादल छाए रहे। रात में आधे घंटे की झमाझम बारिश से सड़कों पर पानी भर गया।
बारिश को लेकर सीएम योगी बोले- अफसर फील्ड में उतरें
वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश को लेकर अफसरों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें। रिपोर्ट बनाकर जल्द से जल्द भेजें, ताकि मुआवजा दिया जा सके। राहत कार्यों पर निगरानी रखें। आपदा से जनहानि-पशुहानि होने पर तत्काल सहायता राशि उपलब्ध कराएं। घायलों का समुचित उपचार कराया जाए।
लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने बताया कि मंगलवार को नेपाल और उत्तराखंड से सटे जिलों में भारी बारिश हो सकती है। अगले तीन-चार दिनों तक पूरे यूपी में कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश होती रहेगी।
पश्चिमी यूपी में अब तक 51 प्रतिशत ज्यादा बारिश
पश्चिमी और पूर्वी यूपी की बात करें तो पूर्वी यूपी में अब तक 67.2 मिमी बारिश हुई है, जो कि सामान्य 60.7 मिमी से 11 प्रतिशत ज्यादा है। वहीं, पश्चिमी यूपी में 66.4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है, जो कि सामान्य 43.9 मिमी से 51 प्रतिशत अधिक है।
इन 16 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने बांदा, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, आगरा, फिरोजाबाद, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर जिले में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।