उत्तर प्रदेश, राजनीति

सहारनपुर में बाढ़ जैसे हालात, 10 गांवों में घुसा पानी; आठ शहरों में जमकर बारिश

सहारनपुर में बाढ़ जैसे हालात, 10 गांवों में घुसा पानी; आठ शहरों में जमकर बारिश

वाराणसी: सहारनपुर में बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। 10 गांवों में बरसाती पानी घुस गया है, जिससे छह से अधिक कच्चे मकान गिर गए। मलबे में दबकर तीन बकरियों की मौत हो गई। स्पोर्ट्स कॉलेज जाने वाली सड़क डूब गई है। बारिश के चलते हिंडन नदी उफान पर है। यहां पुल निर्माण में लगी क्रेन बह गई।

शनिवार सुबह सहारनपुर में एक घंटे तक जोरदार बारिश हुई। इसके अलावा, झांसी, भदोही, रायबरेली समेत आठ शहरों में रुक-रुक कर बारिश हो रही है। झांसी में इतनी बारिश हुई है कि सड़कों पर एक फीट पानी भर गया है।

14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने आज 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 55 जिलों में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि 4 दिनों तक ऐसा ही मौसम रहेगा। बीते 24 घंटे में 15 शहरों में औसतन 0.8 मिमी बारिश हुई, जो कि सामान्य 5.8 मिमी से 87 फीसदी कम है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि 28 से 30 जून के बीच पूरे यूपी में अच्छी बारिश होने के आसार हैं।

एक जून से अब तक प्रदेश में 76.3 मिमी बारिश हुई है, जो सामान्य 74.1 मिमी से 3 फीसदी अधिक है। शुक्रवार की बात करें तो सोनभद्र में 2 घंटे जोरदार बारिश हुई थी। इससे सड़कें तालाब जैसी बन गईं। लोगों के घरों में पानी घुस गया। जालौन में भी दोपहर में तेज बारिश हुई। यहां बिजली गिरने से एक किसान की मौत हो गई।

अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम

  • 28 जून- 30-40 की रफ्तार में हवा चलेगी, बारिश की संभावना रहेगी।
  • 29 जून- बारिश के साथ-साथ तेज हवा भी चलेगी।
  • 30 जून- पूर्वी-उत्तरी क्षेत्रों में तेज बारिश का अलर्ट है।
  • 1 जुलाई- तेज बारिश का अलर्ट।

इन 14 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *