मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के लिए गौरव का पल है। इसी जिले में जन्मे सबीह खान को दुनिया की सबसे बड़ी टेक कंपनी एपल (Apple) ने अपनी कंपनी का नया चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर (COO) बनाया है। भारतीय मूल के सबीह इस महीने के अंत में जेफ विलियम्स की जगह लेंगे, जो 2015 से इस पद पर हैं। उनके इस मुकाम से मुरादाबाद में उनकी फैमिली में भी जश्न का माहौल है।
सबीह खान का जन्म सन् 1966 में मुरादाबाद के सिविल लाइंस क्षेत्र में ब्रास एक्सपोर्ट इंडस्ट्री के फाउंडर यार मोहम्मद खान के परिवार में हुआ था। सबीह के पिता सईद यू खान मूलरूप से रामपुर के रहने वाले थे। सन् 1963 में यार मोहम्मद खान की पोती साजदा खान से शादी के बाद सईद मुरादाबाद में शिफ्ट हो गए और यहीं अपनी ससुराल का एक्सपोर्ट का काम देखने लगे थे। सन् 1966 में मुरादाबाद में ही सबीह खान का जन्म हुआ।
मुरादाबाद सेंट मैरी में 5वीं तक पढ़ाई की
सबीह खान ने 5वीं तक की पढ़ाई सेंट मैरी स्कूल में की। इसके बाद सहीब के पिता सईद खान परिवार समेत सिंगापुर शिफ्ट हो गए और वहीं अपना कारोबार शुरू कर दिया। इसके बाद सबीह के पिता सईद खान, मां साजदा खान और पूरी फैमिली को सिंगापुर की सिटीजनशिप मिल गई। सबीह खान के रिलेटिव ने बताया कि सबीह की स्कूलिंग सिंगापुर में हुई। इसके बाद उन्होंने टफ्ट्स यूनिवर्सिटी (Tufts University) से इकोनॉमिक्स और मैकेनिकल इंजीनियरिंग में ड्यूल बैचलर डिग्री और फिर न्यूयॉर्क स्थित रेंससेलर पॉलिटेक्निक इंस्टीट्यूट (RPI) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स किया।
वाशिंगटन की लड़की से शादी करने वाले सबीह खान के तीन बच्चे हैं। अब वह सिंगापुर में सेटल हो चुके हैं। करीब 16 साल पहले सबीह खान मुरादाबाद में अपने ममेरे भाई जुहैब खान की शादी में शामिल होने के लिए मुरादाबाद आए थे। इसके बाद से उनका मुरादाबाद आना नहीं हुआ है।
अमेरिकी दौरे में PM मोदी ने की थी सबीह से मुलाकात
अमेरिका दौरे में जब PM नरेंद्र मोदी ने एपल चीफ टिम कुक से मुलाकात की तब भी सबीह उनके साथ थे। सबीह, साल 2019 से एपल में सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के पद पर तैनात हैं। अब उन्हें कंपनी का चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर बनाया गया है।
Barron’s की रिपोर्ट के अनुसार, जेफ विलियम्स को 1 मिलियन डॉलर (लगभग 8 करोड़ रुपए) की बेस सैलरी मिलती थी। बोनस और दूसरी सुविधाएं जोड़ने के बाद उनकी कुल कमाई करीब 23 मिलियन डॉलर (लगभग 191 करोड़ रुपये) तक पहुंच जाती थी। माना जा रहा है कि सबीह खान की सैलरी भी इसी के आसपास हो सकती है, लेकिन Apple ने अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।