उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

दिल्ली में तेज बारिश, MP-हरियाणा में नदी में डूबने से छह बच्चों की मौत

दिल्ली में तेज बारिश, MP-हरियाणा में नदी में डूबने से छह बच्चों की मौत

नई दिल्‍ली: दिल्ली-एनसीआर में गुरुवार को तेज बारिश का रेड अलर्ट है। बुधवार को खराब मौसम के कारण छह फ्लाइट को डायवर्ट किया गया। चार फ्लाइट जयपुर भेजी गईं और दो फ्लाइट लखनऊ डायवर्ट की गईं। कुछ के रूट में बदलाव किया और कुछ उड़ानों में देरी भी हुई।

तेज बारिश के कारण दिल्ली की कई सड़कों पर पानी भर गया और घंटों तक ट्रैफिक जाम रहा। गुरुग्राम की सड़कों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। गाड़ियां पानी में तैरती दिखीं। सड़कों पर चल रहे लोगों की कमर के ऊपर तक पानी पहुंच गया। एमपी के जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर समेत कई जिलों में बाढ़ के हालात हैं।

नागपुर के सभी स्‍कूल नौ जुलाई तक बंद

बुधवार को नरसिंहपुर में नदी में बहने से 3 बच्चों की मौत हो गई। वहीं हरियाणा के कैथल में तालाब में नहाने गए 3 बच्चों की डूबने से जान चली गई। महाराष्ट्र के नागपुर में तेज बारिश के कारण 71 गांव का जिला मुख्यालय से संपर्क टूटा है। बोरगांव में 35 साल का युवक उफनते नाले में बह गया। उप्पलवाड़ी में भी 18 साल के लड़के की मौत हुई। नागपुर जिले के सभी स्कूल 9 जुलाई तक बंद हैं।

दिल्ली के उत्तम नगर इलाके में पानी भरा

हिमाचल में मानसून सीजन में अबतक 85 मौतें

हिमाचल प्रदेश में आज ऊना, हमीरपुर, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला में हल्की बारिश के आसार है। मानसून सीजन (20 जून से 9 जुलाई) में अब तक 85 लोगों की जान जा चुकी है। इनमें बादल फटने से 15, फ्लैश फ्लड में 8 और लैंडस्लाइड में 1 व्यक्ति की जान गई है।

राजस्थान के अजमेर में सड़कों पर पानी भरा

राजस्थान के अजमेर में भारी बारिश के बाद सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग ने 13 जुलाई तक जिले में तेज बारिश की चेतावनी जारी की है।

इन राज्‍यों में ज्यादा बारिश

मणिपुर, मिजोरम, सिक्किम, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, गोवा और महाराष्ट्र।

मध्यम बारिश

अरुणाचल प्रदेश, असम, झारखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, ओडिशा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, अंडमान-निकोबार, कर्नाटक और केरल।

कम बारिश

नगालैंड, बिहार, चंडीगढ़, दिल्ली, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख, राजस्थान, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और लक्षद्वीप।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *