उत्तर प्रदेश, राजनीति

सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, 80% झुलसा; अखिलेश बोले- बेहतर इलाज कराए सरकार  

सपा ऑफिस के बाहर युवक ने खुद को लगाई आग, 80% झुलसा; अखिलेश बोले- बेहतर इलाज कराए सरकार  

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश की राजधानी में समाजवादी पार्टी के ऑफिस के बाहर एक युवक ने खुद को आग लगाकर खुदकुशी का प्रयास किया। वह जेब में पेट्रोल भरी बोतल लेकर आया था। सपा ऑफिस के बाहर ही उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली। युवक के आग लगाते ही वहां भगदड़ मच गई।

इस दौरान मौके पर मौजूद लोग दौड़ते हुए आए और आग बुझाने की कोशिश की। लेकिन, आग इतनी तेज थी कि बुझ नहीं पा रही थी। जैसे-तैसे कंबल डालकर आग बुझाई गई। तब तक युवक करीब 80% युवक झुलस गया था। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी घायल युवक को ई-रिक्शा से सिविल अस्पताल ले गए। वहां उसकी हालत गंभीर है। घटना सपा ऑफिस के बाहर बुधवार दोपहर करीब 3 बजे हुई।

अखिलेश बोले- सरकार घायल युवक का बेहतर इलाज कराए

वहीं, सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि निर्मम भाजपा सरकार से हताश होकर एक युवा ने आत्मदाह के द्वारा सरकार को जगाने के लिए जो कोशिश की है, वो बेहद दर्दनाक है। भाजपा सरकार घायल युवक को अच्छे से अच्छा इलाज सुनिश्चित करे और युवक को न्याय दे। नाइंसाफी, नाउम्मीदगी और निराशा भाजपा सरकार की पहचान बन गई है।

युवक बोला- सट्‌टेबाजों ने लिए 6 लाख, मांगने पर गाली देते हैं

युवक की पहचान अलीगढ़ के रहने वाले योगेंद्र उर्फ बॉबी (48) के रूप में हुई है। बुधवार को योगेंद्र अपने सगे भाई गुड्डू और गांव की ही अपनी परिचित महिला सबा परवीन के साथ लखनऊ आया था। घायल हालत में अस्पताल में भर्ती योगेंद्र ने बताया कि मेरे मोहल्ले में रहने वाले दानिश, वसीम, नाजिम और मास्टर सट्टेबाजी का काम करते हैं। उन लोगों ने मुझसे 6 लाख रुपये उधार लिए थे। जब मैंने अपने पैसे वापस मांगे, तो झगड़ा करने लगे। साथ ही गालियां देते हैं। वो लोग ऐसा बार-बार कर रहे हैं।

वहीं, सिविल अस्पताल के सीएमएस डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि युवक 80% जला है। उसकी स्थिति नाजुक है। लगभग पूरा शरीर जल गया है। सीने और चेहरे का कुछ हिस्सा ही बचा है। प्रारंभिक उपचार किया गया है। जरूरत पड़ने पर KGMU रेफर किया जाएगा।

अलीगढ़ में सपा नेत्री के घर रहता है योगेंद्र

योगेंद्र अलीगढ़ में सपा नेत्री सबा परवीन के घर पर ही रहता है। सबा के पास ही रहने वाले दानिश से उसका 6 लाख रुपये को लेकर विवाद था। इसको लेकर कई बार स्थानीय पुलिस से मदद की गुहार लगाई थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसको लेकर सबा परवीन कुछ लोगों के साथ अखिलेश यादव से मिलने आई थीं। सबा परवीन सहित कई लोग समाजवादी पार्टी कार्यालय के अंदर चले गए। योगेंद्र बाहर था। तभी उसने खुद को आग लगा ली।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *