उत्तर प्रदेश, राजनीति

बिजली कटौती के खिलाफ AAP ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

बिजली कटौती के खिलाफ AAP ने किया प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बदहाल विद्युत व्यवस्था और घंटों पॉवर कट के मुद्दे पर योगी सरकार के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने प्रदेशव्‍यापी विरोध प्रदर्शन किया। बुधवार को आप ने मेरठ, वाराणसी, गाजीपुर, पीलीभीत, मिर्जापुर, गाजियाबाद, सुल्तानपुर, कानपुर नगर, बस्ती, फर्रुखाबाद, सहारनपुर, अलीगढ़, फिरोजाबाद, आगरा, भदोही, मुजफ्फरनगर, एटा, झांसी, गोंडा, बरेली, अमेठी सहित प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

बिजली कटौती के खिलाफ लखनऊ में प्रांत अध्यक्ष विनय पटेल की मौजूदगी में और जिला अध्यक्ष इरम रिजवी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य भवन चौराहे पर इकट्ठा होकर विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की। पुलिस से नोक झोंक हुई, इसके बाद पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर लिया।

बिजली कटौती से जनता परेशान

अयोध्या प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष विनय पटेल ने विरोध प्रदर्शन के दौरान कहा कि प्रदेश में लगातार महंगी हो रही बिजली और उस पर घंटों बिजली की कटौती की मार झेल रही प्रदेश की जनता, सरकार से पूरी तरह त्रस्त हो चुकी है, लेकिन उनकी कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। बिजली कटौती के कारण आम आदमी और किसान बेहद परेशान हैं। उन्होंने कहा कि चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी में घंटों बिजली कटौती से लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है।

विनय पटेल ने कहा कि जिले में 10 से 12 घंटे तक बिजली की कटौती की जा रही है। जिसके चलते आम आदमी को अपने दैनिक जीवन में कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों का पढ़ाई करना मुश्किल हो गया है, घरों में पानी की सप्लाई प्रभावित हो रही है और व्यवसायिक गतिविधियां भी ठप हो रही हैं।

यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्‍या

वहीं, जिलाध्यक्ष इरम रिजवी ने कहा कि योगी सरकार ने विरोध प्रदर्शन नहीं करने दिया। पुलिस से सभी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार करा दिया। उन्होंने कहा कि किसानों को बिजली कटौती के कारण अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी हो रही है, जिससे उनकी फसलें खराब हो रही हैं और उनकी आय प्रभावित हो रही है। उन्होंने कहा कि यूपी में बिजली कटौती एक बड़ी समस्या है, लेकिन सरकार इस समस्या से निपटने के बजाए लगातार बिजली की दरों में वृद्धि के काम में लगी हुई है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों को बिजली बिल निकालने का ठेका देने से भी आम आदमी पर फर्जी बिजली बिलों का बोझ बढ़ गया है। प्राइवेट कंपनियों द्वारा घरों में जाकर मीटर रीडिंग लेने के बजाय मनमाने तरीके से लोगों की बढ़ी मीटर रीडिंग भरकर जो भ्रष्टाचार का खेल खुलेआम चलाए जा रहा है, उस पर सरकार पूरी तरह मौन है। यह सरकार की लापरवाही और भ्रष्टाचार का एक और उदाहरण है।

आम आदमी पार्टी की सरकार से मांगें

  • प्रदेश सरकार बिजली कटौती के मुद्दे पर तत्काल कार्रवाई करे, जिससे आम जनता को निर्बाध 24 घंटे बिजली मिल सकें।
  • सरकार बिजली कटौती के मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए इस समस्या का तत्काल निवारण करे, जिससे प्रदेश के किसानों को भी अपनी फसलों की सिंचाई करने में परेशानी का सामना न करना पड़े और उनकी फसलें खराब होने से बच सकें।
  • सरकार फर्जी मीटर रीडिंग को लेकर कंपनियों की चल रही मनमानी पर सख़्ती से कदम उठाए और इस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाते हुए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

इस विरोध प्रदर्शन में प्रमुख रूप से वरिष्ठ नेता प्रिंस सोनी, महेंद्र सिंह, दिनेश पटेल, नीलम यादव, वंशराज दुबे, तुषार श्रीवास्तव, इस्मा जहीर, अंकित परिहार, अनीस खान, सुधीर पटेल, सत्येंद्र सोनकर, अंशुल यादव, अंकित सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *