नई दिल्ली/मुंबई: दिल्ली हाईकोर्ट के बाद बॉम्बे HC में भी बम की धमकी वाला मेल भेजा गया। शुक्रवार सुबह दिल्ली हाईकोर्ट को भेजे ईमेल में कोर्ट रूम में तीन बम रखे जाने का जिक्र था। धमकी में कहा गया कि दोपहर की नमाज के पहले (2 बजे तक) कैंपस को खाली कर दें।
वहीं, बॉम्बे हाईकोर्ट को भी बम की धमकी के ईमेल के बाद खाली कराया गया है। वकील, जजों और अन्य लोगों को बाहर निकाला गया है। सभी कोर्ट रूम की तलाशी जा रही है। यहां बम स्क्वॉड की टीम पहुंची हैं। दिल्ली हाईकोर्ट में भेजे ईमेल के सब्जेक्ट में लिखा है कि पवित्र शुक्रवार विस्फोटों के लिए पाकिस्तान-तमिलनाडु की मिलीभगत, जज रूम/कोर्ट परिसर में 3 बम रखे गए हैं। दोपहर 2 बजे तक खाली कर दें।
ईमेल की कॉपी में लिखा है:
एचसी स्टाफ,
एक स्मार्ट और गतिशील युवा शिया मुस्लिम डॉ. शाह फैसल ने कोयंबटूर में पाकिस्तान की आईएसआई सेल के साथ सफलतापूर्वक संपर्क स्थापित किया है ताकि आज पटना में 1998 के विस्फोटों को दोहराया जा सके। मूल बात यह है कि सेक्युलर पार्टियां परिवारवादी राजनीति और भ्रष्टाचार को बढ़ावा देकर बीजेपी/आरएसएस का मुकाबला करती हैं। जब उत्तराधिकारी (राहुल गांधी, उदयनिधि) को सत्ता से रोका जाता है, तो वे RSS के खिलाफ लड़ाई में रुचि खो देते हैं। आईईडी डिवाइस का स्थान और डिफ्यूजिंग कोड के लिए सत्यभामा सेनगोट्टयन से संपर्क करें। फोन: 98430*****।
इस प्रकार सेक्युलर नेता के नए विकास को बनाने के लिए, समीकरण की बाधाओं को हटाया जाएगा, ताकि झूठे सेक्युलरिस्ट सत्ता से हट जाएं और केवल समर्पित सेक्युलरिस्ट ही पार्टी की सत्ता में आएं। हम प्रस्ताव करते हैं कि डॉ. एझिलान नागनाथन डीएमके की कमान संभालें और इस सप्ताह उदयनिधि स्टालिन के पुत्र इन्बानिधि उदयनिधि पर एसिड अटैक किया जाएगा। खुफिया एजेंसियों को अंदाजा भी नहीं होगा कि यह एक अंदरूनी मामला है।
पुलिस के भीतर 2017 से गुप्त एजेंट/संपत्ति बोई गई है, इस पवित्र शुक्रवार के लिए। उदाहरण के तौर पर, आज दिल्ली उच्च न्यायालय में होने वाला विस्फोट पिछले झूठे दावों के संदेह को साफ कर देगा। जज के चैंबर में दोपहर की नमाज के तुरंत बाद विस्फोट होगा।”
बॉम्बे बार एसोसिएशन ने जारी किया कोर्ट कैंपस खाली करने का नोटिस
20 अगस्त को मिली थी दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बम की धमकी
इससे पहले पिछले महीने दिल्ली के करीब 50 स्कूलों को बम की धमकी मिली थी। इनमें द्वारका के राहुल मॉडल स्कूल और मैक्सफोर्ट स्कूल, मालवीय नगर का एसकेवी और प्रसाद नगर का आंध्रा स्कूल शामिल था।
दिल्ली फायर सर्विस के मुताबिक, सुबह 7:40 बजे मालवीय नगर के एसकेवी और 7:42 बजे आंध्रा स्कूल में धमकी की सूचना मिली थी। इसके बाद पुलिस, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड की टीमें मौके पर पहुंचीं। हालांकि तलाशी में कोई विस्फोटक नहीं मिला था। इस घटना से बच्चों के परिजन घबरा गए थे। कुछ स्कूलों ने सुरक्षा के चलते ऑनलाइन क्लास भी शुरू की थीं।