लखनऊ: उत्तर प्रदेश में जारी भीषण गर्मी के बीच सोमवार को अचानक बारिश ने मौसम बदल दिया। आज सुबह से लखनऊ, गोंडा, मथुरा, बलरामपुर, संभल, आगरा, हाथरस, अयोध्या, बरेली, फिरोजाबाद, गोंडा और संत कबीरनगर में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हो रही है। हल्की हवा भी चल रही है। लखनऊ में अभी भी बादल छाए हैं।
वहीं, बरेली में रात 12 बजे से झमाझम बारिश शुरू हुई। सुबह 6 बजे तक बरसात जारी रही। करीब 6 घंटे की बारिश में शहर से हाईवे तक पानी भर गया। यहां लखनऊ-दिल्ली हाईवे पर घुटने तक पानी भर गया है। पुलिसकर्मी पानी में खड़े होकर ट्रैफिक कंट्रोल कर रहे हैं। कई कॉलोनियों में कमर तक पानी भरा है। सुभाषनगर पुलिया के पास रोड नदी जैसा दिख रहा है। मढ़ीनाथ पर भी पानी भर गया। सुभाष नगर पावर हाउस पर दो फीट पानी भर गया है।
18 जून को हो सकती है मानसून की एंट्री
पिछले 24 घंटे में वाराणसी देश में सबसे गर्म रहा, यहां का पारा 43.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। दूसरा सबसे गर्म जालौन रहा, यहां तापमान 42.6 डिग्री रहा। तीसरा सबसे गर्म पंजाब का भटिंडा वहीं, सबसे कम न्यूनतम तापमान हरदोई में 23.5°C रिकॉर्ड किया गया। मौसम विभाग का अनुमान है कि 18 जून को गोरखपुर के रास्ते यूपी में मानसून की एंट्री होगी।
बरेली में हाईवे पर पेड़ गिर, बिजली से 3 की मौत
बरेली में आंधी-बारिश से हाईवे पर पेड़ गिरे। कई घंटे तक हाईवे जाम रहा। आकाशीय बिजली गिरने से 3 लोगों की मौत हुई है। दियोरिया से मीरगंज जाने वाली सड़क पर पेड़ गिरने से रास्ता बंद हो गया। पेड़ बिजली के तारों पर भी गिरा, जिससे आसपास के गावों की बिजली सप्लाई ठप हो गई है।
पिछले 48 घंटे में बिजली गिरने से 26 लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज में पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां जिंदा जल गईं। वहीं, शाहजहांपुर में आंधी-बारिश से 45 साल की एक महिला की मौत हो गई। हीटस्ट्रोक से 7 लोगों की मौत हुई। वाराणसी में 4, सोनभद्र, गाजीपुर और मिर्जापुर में 1-1 लोगों की जान गई। प्रदेश में कुल 34 लोगों की मौत हुई।
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट
प्रदेश में आज बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, भदोही, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर में मौसम विभाग ने गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है।
सीएम योगी बोले- अफसर प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश, ओले और बिजली गिरने को लेकर अधिकारियों को अलर्ट किया है। उन्होंने कहा कि अधिकारी ग्राउंड पर उतरें। प्रभावित क्षेत्रों का सर्वे करें। राहत काम पर नजर रखें। आकाशीय बिजली, आंधी तूफान, बारिश आदि आपदा से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को मुआवजा दें। घायलों के अच्छे इलाज की व्यवस्था कराएं।