देश-दुनिया, राजनीति, स्पोर्ट्स

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया पहला वनडे, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल   

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया पहला वनडे, टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर फेल   

स्‍पोर्ट्स डेस्‍क: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम वनडे सीरीज का अपना पहला मैच सात विकेट से हार गई है। बारिश से प्रभावित मैच को जीतने के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। सीरीज का दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर को एडिलेड में खेला जाएगा।

पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी। भारत ने बारिश के कारण तय किए गए 26 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन बनाए। केएल राहुल ने 38 और अक्षर पटेल ने 31 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.2 ओवर में टारगेट हासिल कर लिया। कप्तान मिचेल मार्श ने नाबाद 46 रन बनाए। जोश फिलिप ने 37 रन की पारी खेली।

फ्लॉप हुए रोहित, विराट, गिल और अय्यर

भारत के टॉप ऑर्डर के 4 बैटर इस मैच में खास प्रदर्शन नहीं कर सके। रोहित शर्मा 10, विराट कोहली शून्य और कप्तान शुभमन गिल 10 रन बनाकर पावरप्ले के अंदर ही पवेलियन लौट गए। नंबर-4 पर उतरे श्रेयस अय्यर भी 11 रन ही बना सके।

भारतीय पारी में 4 बार रोकना पड़ा खेल

टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारतीय पारी में रुक-रुककर बारिश होती रही। इस वजह से 4 बार मुकाबले को रोकना पड़ा। पहली बार मैच 9वें ओवर में रोका गया था। तब तक कप्तान गिल, कोहली और रोहित पवेलियन लौट गए थे।दोबारा खेल शुरू होने पर श्रेयस अय्यर भी पवेलियन लौट गए। जोश हेजलवुड ने विकेटकीपर जोश फिलिप के हाथों कैच कराया।

DLS मैथड के कारण भारत के 6 रन कम हुए

रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण मैच के ओवर्स में कटौती की गई और भारतीय टीम 26 ओवर में 136 रन ही बना सकी। DLS मैथड के कारण ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। यानी कि बारिश के कारण भारतीय पारी के 6 रन कम हो गए।

मिचेल मार्श की पारी से आसान हुआ रन चेज

131 रन के संशोधित लक्ष्य का पीछा कर रही ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 10 रन पर पहला विकेट गंवा दिया था। यहां ट्रैविस हेड 8 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन भेजा। यहां से कप्तान मिचेल मार्श ने मैथ्यू शॉर्ट (8 रन) के साथ 34, जोश फिलिप (37 रन) के साथ 55 रन और मैट रेनशॉ के साथ नाबाद 32 रन की पारी साझेदारी करके अपनी टीम को जीत दिलाई।

मिचेल मार्श 46 रन बनाकर नाबाद लौटे। मार्श की इसी पारी से ऑस्ट्रेलिया का रन चेज आसान हो गया। मार्श को प्लेयर ऑफ द मैच भी चुना गया।

मैच के बाद दोनों कप्तानों की बात

भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने कहा, काफी कुछ सीखने को मिला। हम मैच को अंत तक नहीं ले जा पाए, लेकिन हम ने गेम को डीप ले जाने का प्रयास किया। हम खुशकिस्मत हैं कि हम जहां भी जाते हैं, वहां हमारा हौसला बढ़ाने के लिए अच्छी खासी संख्या में फैंस पहुंचते हैं।

वहीं, ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मिचेल मार्श ने कहा, बारिश के बावजूद फैंस अंत तक मौजूद रहे। घर पर जीतना हमेशा सुखद होता है। युवाओं का प्रदर्शन काबिले तारीफ है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *