बरेली: जिले में बिजली विभाग के बाबू को एंटी करप्शन की टीम ने 20 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। रिश्वतखोर बाबू मुख्य अभियंता कार्यालय में तैनात है। एंटी करप्शन की टीम को उसके पास से 1.76 लाख रुपये भी मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक, मीरगंज निवासी एक किसान का गलत बिल आ गया था। वो जब बिजली विभाग के ऑफिस बिल सही कराने गया तो उससे 20 हजार रुपये की रिश्वत मांगी गई। उसने बहुत मिन्नत की कि हमारे पास इतने रुपये नहीं हैं, तो बाबू अजीत कुमार ने कहा जब तक 20 हजार रुपये नहीं दोगे, तब तक बिल में सुधार नहीं होगा। परेशान होकर किसान ने एंटी करप्शन से शिकायत की, जिसके बाद टीम ने आज उसे रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया।
ऑफिस में ही पकड़ा गया बाबू
बाबू अजीत कुमार को एंटी करप्शन की टीम ने अधिशासी अभियंता प्रथम मनोज कुमार के ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया। यहीं पर बाबू किसान से रिश्वत ले रहा था। तभी उसे एंटी करप्शन ने 20 हजार रुपये लेते हुए अरेस्ट कर लिया। टीम ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से 1.76 लाख रुपये और बरामद किए। जब टीम ने उन रुपयों के बारे में पूछा तो वो कोई सही जवाब नहीं दे सका, जिसके बाद टीम ने उस रकम को भी जब्त कर लिया।
आरोपी बाबू के खिलाफ कोतवाली में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बाबू अजीत कुमार को कोतवाली की हवालात में बंद किया गया है। कल उसे कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जाएगा। वहीं, बाबू के पकड़े जाने के बाद विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। टीम अब जांच कर रही है कि इस मामले में कौन-कौन शामिल है।
सीओ एंटी करप्शन ने कहा- जांच जारी रहेगी
एंटी करप्शन के सीओ यशपाल सिंह ने बताया कि हमारे पास एक किसान ने शिकायत की थी। जिसके बाद हमने शनिवार दोपहर बिजली विभाग के बाबू को 20 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों पकड़ लिया है। इस मामले की जांच की जाएगी और जो लोग शामिल होंगे, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।