वाराणसी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय वाराणसी प्रवास के दौरान मंगलवार सुबह काशी के होटल ताज का दौरा किया। यह वही स्थान है, जहां 24 जून को मध्य क्षेत्रीय परिषद की अहम बैठक का आयोजन होने जा रहा है। इस उच्चस्तरीय बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सहित उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी तय है।
मुख्यमंत्री योगी ने स्थल पर पहुंचकर बैठक की तैयारियों की गहन समीक्षा की और अधिकारियों से आयोजन से जुड़ी तमाम व्यवस्थाओं की जानकारी ली। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोजन को हर दृष्टिकोण से उत्कृष्ट और सुव्यवस्थित बनाया जाए, जिससे काशी की गरिमा के अनुरूप मेहमानों का स्वागत हो। इस दौरान मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने सीएम योगी को अब तक की गई तैयारियों से अवगत कराया।
सोमवार को की थी समीक्षा बैठक
इसके पहले सोमवार को भी सीएम ने एक उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक में आयोजन को लेकर स्पष्ट रूप से निर्देश दिए थे कि इस राष्ट्रीय महत्व की बैठक में कोई कमी न रहे। गौरतलब है कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी हिस्सा लेंगे। इस बैठक को लेकर पूरे प्रशासनिक अमले में तैयारी और सतर्कता का माहौल है।
मुख्यमंत्री के साथ इस अवसर पर जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर, राज्य मंत्री रवीन्द्र जायसवाल, राज्य मंत्री दयाशंकर मिश्र ‘दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्य, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, डॉ. अवधेश सिंह, सुशील सिंह, विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा, पुलिस कमिश्नर मोहित अग्रवाल, जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।