देश-दुनिया, राजनीति

डोनाल्ड ट्रंप बोले- इंडिया के साथ करने जा रहे हैं बड़ी डील

डोनाल्ड ट्रंप बोले- इंडिया के साथ करने जा रहे हैं बड़ी डील

Donald Trump: अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बिग ब्यूटीफुल बिल इवेंट में बोलते हुए कहा कि अमेरिका भारत के साथ बहुत बड़ी डील करने जा रहा है। वाइट हाउस में हुए इस इवेंट में ट्रंप ने यह भी कहा कि चीन के साथ डील हो चुकी है। अमेरिका ने दो अप्रैल को भारत से आने वाले कुछ सामानों पर 26 फीसदी एक्स्ट्रा टैरिफ लगाने का ऐलान किया था। हालांकि, इसे 90 दिन के लिए टाल दिया गया है। अब नौ जुलाई के बाद यह टैक्स दोबारा लागू हो सकता है लेकिन इससे पहले ट्रंप ने डील की बात कहते हुए बड़े संकेत दिए हैं। भारत चाहता है कि उसे इस एक्स्ट्रा टैक्स से पूरी छूट मिले। दूसरी ओर, अमेरिका चाहता है कि भारत उसे कुछ खास प्रोडक्ट्स पर टैक्स छूट दे।

ट्रंप ने क्या कहा?

ट्रेड डील की ओर इशारा करते हुए ट्रंप ने कहा, “हर कोई सौदा करना चाहता है और उसका हिस्सा बनना चाहता है। याद कीजिए कुछ महीने पहले, प्रेस कह रही थी, क्या वाकई कोई ऐसा है जिसकी कोई दिलचस्पी हो? खैर, हमने कल ही चीन के साथ हस्ताक्षर किए हैं। हम कुछ बेहतरीन सौदे कर रहे हैं। हमारे पास एक और सौदा आने वाला है, शायद भारत के साथ। बहुत बड़ा। जहां हम भारत को खोलने जा रहे हैं, वहीं चीन सौदे में, हम चीन को खोलना शुरू कर रहे हैं।”

दूसरे देशों के साथ सौदे नहीं किए जाएंगे’

ट्रंप ने इस दौरान जोर देकर कहा कि हर दूसरे देशों के साथ सौदे नहीं किए जाएंगे। उन्होंने कहा, “हम हर किसी के साथ सौदे नहीं करने जा रहे हैं। कुछ लोगों को हम सिर्फ एक पत्र भेजकर बहुत-बहुत धन्यवाद कहेंगे। आपको 25, 35, 45 प्रतिशत का भुगतान करना होगा, यह आसान तरीका है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *