उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

बरेली: SRMS में पांच मरीजों को फ्री सर्जरी का तोहफा, चेयरमैन देव मूर्ति ने निकाला ‘लकी ड्रॉ’

बरेली: SRMS में पांच मरीजों को फ्री सर्जरी का तोहफा, चेयरमैन देव मूर्ति ने निकाला ‘लकी ड्रॉ’

बरेली: बरेली स्थित श्रीराम मूर्ति स्मारक इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (SRMS) के 24वें स्थापना दिवस पर आयोजित मिनिमल इनवेसिव सर्जरी कैंप में हुए 284 रजिस्ट्रेशन के लकी ड्रॉ में बुधवार को पांच मरीजों की पर्चियां निकली हैं। इनमें रुद्रपुर की हुजैफा खान, गोंडा की निरुपमा, पीलीभीत की अफसाना, बरेली की जैनब बी और लता शामिल हैं, जिनकी नि:शुल्क सर्जरी की जाएगी। रजिस्ट्रेशन कराने वाले अन्य सभी मरीज संस्थान की पूर्व घोषणा के अनुसार, सर्जरी पर 50 फीसद छूट के प्राप्त करेंगे।

एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह ने कहा कि एसआरएमएस ने चार जुलाई को अपना 24वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर संस्थान में पांच दिवसीय मिनिमल इनवेसिव सर्जरी कैंप आयोजित हुआ। दूरबीन विधि से ऑपरेशन के लिए लगे इस कैंप में 284 मरीजों ने गैस्ट्रो सर्जरी, न्यूरो सर्जरी, यूरोलॉजी, कॉस्मेटिक सर्जरी, इंटरवेंशनल सर्जरी, पीडियाट्रिक सर्जरी, कार्डियक सर्जरी, जनरल सर्जरी, गायनी सर्जरी, नेत्र सर्जरी, आर्थोस्कोपी एवं ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी, नाक, कान व गला सर्जरी जैसे विभागों रजिस्ट्रेशन कराया। कैंप के समापन के बाद संस्थान के चेयरमैन देव मूर्ति ने लकी ड्रॉ निकाल कर पांच मरीजों को नि:शुल्क सर्जरी का तोहफा दिया।

बरेली: SRMS में पांच मरीजों को फ्री सर्जरी का तोहफा, चेयरमैन देव मूर्ति ने निकाला ‘लकी ड्रॉ’

फ्री इलाज की जानकारी से सभी मरीज व परिजन हुए खुश

चेयरमैन देव मूर्ति ने रजिस्ट्रेशन के सभी फार्म में से एक-एक कर पांच मरीजों की पर्चियां निकालीं, जिसमें रुद्रपुर की हुजैफा खान, गोंडा की निरुपमा, पीलीभीत की अफसाना, बरेली की जैनब बी और लता यादव की पर्ची निकली। रुद्रपुर की हुजैफा खान (17 वर्ष) और बरेली की जैनब बी (26 वर्ष) के गर्भाशय में सिस्ट से तकलीफ थी, जबकि बरेली में अपनी बेटी के साथ रह रही गोंडा निवासी निरुपमा (62 वर्ष) को मोतियाबिंद से देखने में दिक्कत थी। पीलीभीत की अफसाना (48 वर्ष) के कान में दर्द रहता था तो बरेली निवासी लता यादव को स्टोन होने से गाल ब्लैडर में दर्द की शिकायत थी। फ्री सर्जरी के लिए लकी ड्रॉ में चुने जाने की सूचना पांचों मरीजों को संस्थान की ओर से दी गई, जिस पर सभी ने खुशी जताई।

एमएस डॉ. सिंह ने कहा कि आठ जुलाई को पीलीभीत की अफसाना और बरेली की लता का ऑपरेशन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। हुजैफा खान, निरुपमा और जैनब बी का ऑपरेशन उनकी सुविधानुसार क्रमश: 14, 17 और 28 जुलाई को किया जाएगा। कैंप में रजिस्ट्रेशन कराने वाले अन्य मरीज अपना ऑपरेशन भी अपनी सुविधानुसार इसी माह करा सकेंगे। संस्थान की ओर से सभी को ऑपरेशन पर 50 फीसदी की छूट दी जाएगी। ड्रॉ के समय डायरेक्टर एडमिनिस्ट्रेशन आदित्य मूर्ति, मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. आरपी सिंह, प्रिंसिपल एयर मार्शल (सेवानिवृत्त) डॉ. एमएस बुटोला, डिप्टी एमएस डॉ. सीएम चतुर्वेदी, ईएनटी विभागाध्यक्ष डॉ. रोहित शर्मा, सर्जरी विभाग के एचओडी डॉ. एसके सागर मौजूद रहे।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *