उत्तर प्रदेश, राजनीति

जौनपुर में बस की स्टेयरिंग फेल होने से ओवरब्रिज पर पलटी बस, चार यात्रियों की मौत

जौनपुर में बस की स्टेयरिंग फेल होने से ओवरब्रिज पर पलटी बस, पांच यात्रियों की मौत

जौनपुर: यूपी के जौनपुर जिले में स्टेयरिंग फेल होने से तेज रफ्तार बस ओवरब्रिज पर पलट गई। इस हादसे में चार यात्रियों की मौत हो गई। मृतकों में तीन महिलाएं और दो पुरुष हैं। जबकि 30 लोग घायल हैं, जिनमें से 15 लोगों की हालत गंभीर है।

जानकारी के अनुसार, बस बदलापुर से जौनपुर जा रही थी। बस करीब 80 की स्पीड में चल रही थी। तभी अचानक स्टेयरिंग फेल हो गया, बस बेकाबू होकर दो बार पलटी खाते हुए बीच सड़क पर पलट गई। सवारियां खिड़कियां तोड़कर सड़क पर छिटक गईं। कुछ लोग बस के अंदर फंस गए। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग भागकर पहुंचे। बस के नीचे दबे और अंदर फंसे लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला।

पुलिस ने क्रेन से सीधी करवाई बस

सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। क्रेन मंगवाकर बस को सीधा करवाया। 35 घायलों को नौपेड़वा CHC में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने 5 यात्रियों को मृत घोषित कर दिया। 15 गंभीर घायलों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हादसा सुबह 9 बजे बक्शा थाना क्षेत्र में शंभूगंज बाजार के पास लखनऊ-हरदोई हाईवे पर ओवरब्रिज पर हुआ। घटना की सूचना मिलते ही DM-SP मौके पर पहुंचे। घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए। पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया।

हादसे को लेकर एसपी डॉ. कौस्तुभ ने बताया, 9 बजे पुलिस को सूचना मिली की एक बस हाईवे पर बेकाबू होकर पलट गई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस को क्रेन से हटवाकर रास्ता खुलवाया गया और घायलों को अस्पताल भिजवाया। हादसे में 4 लोगों की मौत हुई है और 15 लोग घायल हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *