उत्तर प्रदेश, राजनीति

बरेली में उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत सात पर गैंगस्टर, जब्त होगी गिरोह की संपत्ति

बरेली में उत्तराखंड के मंत्री के भतीजे समेत सात पर गैंगस्टर, जब्त होगी गिरोह की संपत्ति

बरेली: उत्तराखंड सरकार में मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी पप्पू के भतीजे टिंकू राठौर सहित सात बदमाशों के खिलाफ बरेली पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। इन सभी पर संगठित अपराध में लिप्त होने, खुलेआम हथियार लहराकर दहशत फैलाने और बार-बार जानलेवा हमले करने का आरोप है। एसएसपी बरेली की पहल पर गैंग को सूचीबद्ध कर गैंग नंबर 235/2025 के तहत कार्रवाई शुरू की गई। पुलिस ने इनके खिलाफ बुधवार को गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर गैंग की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

8 दिसंबर, 2024 को बारादरी थाना क्षेत्र के जोगीनवादा इलाके में अधिवक्ता रीना सिंह के पति लखन राठौर, प्रेमपाल और सूरज राठौर पर करीब 10 बदमाशों ने रास्ता रोककर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी थी। हमलावरों के पास अवैध तमंचे थे। हमले में तीनों को गंभीर चोटें आई थीं। इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई थी। पीड़िता ने तत्काल बारादरी थाने में सौरभ, टिंकू, रजत, शिवम, आकाश, विशाल, हिमालय, अमित राठौर समेत 11 के खिलाफ नामजद तहरीर दी थी।

2023 में भी कर चुके हैं फायरिंग, जेल जा चुके हैं आरोपी

पुलिस रिकॉर्ड में सामने आया कि टिंकू राठौर और उसके साथी सौरभ ने 23 जनवरी, 2023 को भी इसी परिवार पर जानलेवा हमला किया था। उस समय भी केस दर्ज हुआ था और टिंकू-सौरभ को अवैध तमंचों समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। केस अब भी कोर्ट में लंबित है। यही नहीं, इन बदमाशों पर पहले से कई गंभीर धाराओं में केस दर्ज हैं- 307, 323, 354, 147, 148, 504, 506 और आर्म्स एक्ट जैसी धाराएं इनकी फाइलों में भरी पड़ी हैं।

SSP के निर्देश पर घोषित हुआ 25-25 हजार का इनाम

2024 की घटना के बाद जब कुछ आरोपी फरार हो गए, तो SSP बरेली ने टिंकू, रजत और अभिषेक पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया। इसके बाद कुछ आरोपियों को पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया, जबकि बाकी ने कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस की कार्रवाई से इन बदमाशों का नेटवर्क पूरी तरह से बेनकाब हो गया।

पुलिस की जांच में सामने आया है कि इस गिरोह का लीडर सौरभ राठौर है, जो जोगीनवादा इलाके में रहता है और पहले से कई गंभीर मामलों में नामजद है। उसके साथ मिलकर कुल छह अन्य लोग इस गिरोह को संचालित करते हैं। इनमें शिवम राठौर, आकाश राठौर, विशाल राठौर, लालू पटेल उर्फ शिवराज, टिंकू राठौर और संतोष साहू राठौर शामिल हैं। सभी आरोपी एक ही मोहल्ले के हैं। और लंबे समय से अपराध की दुनिया में सक्रिय हैं।

पुलिस के मुताबिक, ये सभी सदस्य मिलकर समाज में दहशत फैलाने, फायरिंग करने, वसूली, जमीन कब्जा जैसे अपराधों को अंजाम देते हैं। गिरोह का नेटवर्क न सिर्फ बरेली में बल्कि आसपास के जिलों तक फैला हुआ है। इन सभी पर गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *