उत्तर प्रदेश, राजनीति, हेल्थ

धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, लखनऊ में चार दिन में 22 नए केस; यूपी में 226 मरीज

धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ रहा कोरोना, लखनऊ में चार दिन में 22 नए केस; यूपी में 226 मरीज

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ता जा रहा है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कुल 26 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें गौतमबुद्ध नगर में 17, गाजियाबाद में 02 केस शामिल हैं। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 226 है। वहीं, राजधानी लखनऊ में भी संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। यहां 4 दिन में कोरोना के 22 नए संक्रमित सामने आए हैं। फिलहाल, यहां एक्टिव केस की 35 है।

रविवार सुबह आई रिपोर्ट में लखनऊ में 24 घंटे में एक संक्रमित मिलने की पुष्टि हुई। इससे पहले शनिवार को 4, शुक्रवार को 10 और गुरुवार को 7 संक्रमित मिले थे। अब तक इस सीजन में 67 कोरोना के मरीज सामने आ चुके है। एक दिन पहले शनिवार को कोरोना के 4 नए मरीज मिले थे। सभी मरीजों में निजी केंद्रों से जांच कराई, जिनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इनमें तेलीबाग निवासी 85 साल के बुजुर्ग सहित 43 अन्य पुरुष है।

चौक के 19 वर्षीय छात्र में कोरोना की पुष्टि

दरअसल, बुजुर्ग को करीब तीन दिन से बुखार और जुकाम आ रहा था। उन्हें सांस लेने में तकलीफ हुई। परिवारजनों ने उनकी जांच निजी केंद्र पर करवाई तो कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई। मोहनलालगंज से दो पुरुष इनमें एक 38 साल और दूसरा 58 साल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। चौक निवासी 19 साल के छात्र की रिपोर्ट में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।

शुक्रवार को मिले थे 10 नए मरीज

शुक्रवार को लखनऊ में 10 कोरोना के केस मिले थे। इनमें 5 महिला और 5 पुरुष शामिल थे। इनमें जानकीपुरम निवासी थाईलैंड से लौटे पुरुष की जांच रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। वो 8 जून को थाईलैंड टूर पर निकलना के बाद 14 को नई दिल्ली आए और फिर 17 को वापस लखनऊ लौटे थे। इसके अलावा KGMU कैंपस के 3 डॉक्टर भी संक्रमित पाए गए थे।

इससे एक दिन पहले यानी गुरुवार को लखनऊ में 6 महीने की बच्ची समेत 7 नए कोरोना संक्रमित मिले थे। इनमें रहीमाबाद में 12 साल की बच्ची भी पॉजिटिव मिली है। संक्रमितों में पांच पुरुष और दो महिलाएं हैं।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *