उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के कई शहरों में भारी बारिश, मथुरा में बढ़ा यमुना का जलस्‍तर

यूपी के कई शहरों में भारी बारिश, मथुरा में बढ़ा यमुना का जलस्‍तर

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में लगातार बारिश से नदियां और नाले उफान पर हैं। प्रयागराज और वाराणसी सहित 24 जिलों के 1,245 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। बारिश के चलते अब तक 360 मकान ढह चुके हैं। फतेहपुर में चार पीपों का बना एक पुल यमुना नदी के तेज बहाव में बह गया। इसका वजन करीब 20 टन के करीब था।

लखनऊ, अयोध्या, वाराणसी समेत 10 शहरों में गुरुवार को बारिश शुरू हो गई है। बिजनौर में मालन नदी का जलस्तर अचानक बढ़ गया। इससे कोतवाली देहात-बिजनौर मार्ग पर कमर तक पानी भर गया। जिसमें SDM की गाड़ी फंसकर बंद हो गई, जिसे ट्रैक्टर से खींचकर निकाला गया। एसडीएम अमरपाल सिंह तीन लोगों के साथ गाड़ी में ही बैठे थे।

हापुड़ में गंगा का जलस्तर बढ़ा

हापुड़ में गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। बृज घाट पर गंगा उफान पर दिख रही हैं।

श्रावस्ती में राप्ती नदी भगवान शिव का मंदिर नदी में समा गया। वहीं, बलरामपुर में सरयू नहर में डॉल्फिन आ गई। वहां से गुजर रहे ग्रामीणों ने डॉल्फिन को देखा। इसके बाद वन विभाग को सूचना दी। एक घंटे बाद वन विभाग की टीम पहुंची और डॉल्फिन को रेस्क्यू कर नदी में छोड़ दिया।

मथुरा में यमुना का जलस्तर बढ़ा, घाट डूबे

मथुरा में यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है। इससे वृंदावन के केशी घाट पर कई सीढ़ियां पानी में डूब गईं।

वहीं, गोंडा में 10 फीट लंबा अजगर नजर आया। वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर अजगर को जंगल में छोड़ा। वाराणसी में गंगा का जलस्तर अब हर घंटे 2 सेमी घटने लगा है। गंगा डेंजर लेवल से 72 सेमी ऊपर बह रही है। जलस्तर 71.98 मीटर रिकॉर्ड किया गया है, जबकि डेंजर लेवल का मानक 71.26 मीटर है।

प्रयागराज में गंगा-यमुना के जलस्‍तर में आई कमी

प्रयागराज में गंगा और यमुना दोनों नदियां खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में 3 फीट तक पानी भर गया है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया- पिछले 24 घंटों में गंगा और यमुना के जलस्तर में कमी आई है। संभावना है कि अगले कुछ दिनों तक जलस्तर घटता रहेगा। हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती है कि जो लोग विस्थापित हुए हैं उन्हें कोई समस्या ना हो।

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के चलते बने हालातों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

31 जिलों बारिश का अलर्ट

भारी बारिश

बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत और शाहजहांपुर।

हल्की बारिश

गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, मैनपुरी व आसपास के इलाकों में।

यूपी के 24 जिलों में बाढ़

बिजनौर, बहराइच, गोंडा, गोरखपुर, कासगंज, भदोही, कानपुर नगर, कानपुर देहात, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मिर्जापुर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *