लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली और बिजनौर में बुधवार (4 जून) को भारी बारिश की चेतावनी है। साथ ही 49 जिलों में गरज-चमक के साथ बिजली गिर सकती है। यहां हल्की बारिश का भी अनुमान है। एक दिन पहले यानी मंगलवार को प्रदेश के 18 शहरों में 0.3 मिमी बारिश हुई।
प्रदेश में कल कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश हुई। शाम को बरेली और वाराणसी में हवा के झोंके के साथ झमाझम बरसात हुई। संभल में आंधी-बारिश के साथ ओले गिरे। रेलवे फाटक पर पेड़ गिर गया। सबसे ज्यादा 8 मिमी बरसात अलीगढ़ में हुई। BHU के मौसम विज्ञानी प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने कहा- दो दिन तक ऐसा ही मौसम रहेगा।
5 जून के बाद 6 डिग्री तक पारा बढ़ेगा
मंगलवार रात जारी रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटे में प्रदेश में 44.2°C तापमान के साथ बांदा सबसे गर्म रहा। वहीं, सबसे कम न्यूनतम पारा 22°C हरदोई का रिकॉर्ड किया गया। मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया- 5 जून के बाद पूरे प्रदेश में हवा का रुख पूर्वा से पछुआ होने के आसार हैं। यूपी में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।