लखनऊ: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और वाराणसी समेत 21 जिलों में बारिश के कारण नदियों के उफान से 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं। अब तक 343 मकान बारिश के चलते ढह चुके हैं। लखनऊ और प्रयागराज सहित 10 शहरों में लगातार चौथे दिन रुक-रुककर बारिश हो रही है। कानपुर, प्रयागराज समेत 21 जिलों में स्कूलों में छुट्टी कर दी गई है।
प्रदेश का सबसे बड़ा बांध रिहंद ओवरफ्लो हो गया है। 7 गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है। बीते 24 घंटे में बाढ़ और बारिश से जुड़े हादसों में 16 लोगों की मौत हो गई है। हापुड़ में जर्जर सरकारी स्कूल की बिल्डिंग 5 सेकेंड में भरभराकर गिर गई। उस समय वहां से एक महिला गुजर रही थी, लेकिन वह बाल-बाल बच गई।
पुल के ऊपर बह रहा मालन नदी का पानी
इसके अलावा, मालन नदी का पानी पुल के ऊपर से बह रहा है। इसे पार करते वक्त स्कॉर्पियो सवार तीन लोग फंस गए। पानी गाड़ी के बोनट तक भर गया, जिससे स्कॉर्पियो बंद हो गई और तेज बहाव में बहने लगी। यह देख स्थानीय लोग मौके पर जुट गए। उन्होंने रस्सी के सहारे गाड़ी को खींचकर बाहर निकाला।
इधर, वाराणसी में गंगा का जलस्तर हर घंटे आधा सेमी बढ़ रहा है। गंगा खतरे के निशान से 79 सेमी ऊपर बह रही है। सोमवार दोपहर 12 बजे गंगा का जलस्तर 72.05 मीटर रिकॉर्ड किया गया, जबकि खतरे का निशान 71.26 मीटर है। अस्सी घाट की सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया है। मणिकर्णिका घाट भी डूब गया है।
वरुणा नदी के उफान के चलते 30 हजार लोग प्रभावित
वरुणा नदी के उफान के चलते 30 हजार लोग प्रभावित हैं, जिन्हें नावों से सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया जा रहा है। प्रयागराज में गंगा और यमुना खतरे के निशान से करीब 1 मीटर ऊपर बह रही हैं। यहां कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है।
मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह ने कहा, पश्चिमी विक्षोभ की पछुआ हवा से हो रही प्रतिक्रिया के बाद बनी अनुकूल सिनौप्टिक परिस्थितियों के प्रभाव से प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश जारी है। आगामी 24 घंटे तक बिना किसी विशेष परिवर्तन के ऐसे ही मौसम बना रहेगा।
प्रदेश के 46 जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश
संतकबीरनगर, बस्ती, महाराजगंज, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, अलीगढ़, कासगंज एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर और जालौन।
हल्की बारिश
सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, मथुरा, हाथरस, आगरा, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं।