कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में शुक्रवार को जनसाधारण एक्सप्रेस की दो बोगी भाऊपुर (पनकी) में पटरी से उतर गईं। ट्रेन मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद जा रही थी। जो बोगियां डिरेल हुईं हैं, वो जनरल थीं। अचानक ट्रेन को झटका लगने के बाद पीछे की बोगियां एक तरफ टेढ़ी होने लगीं, इसके बाद यात्री ट्रेन से कूदने लगे। चीख-पुकार मच गई।
इस दौरान लोग एक-दूसरे की मदद करने के लिए दौड़ते हुए दिखे। महिलाओं को बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। डीआरएम सहित रेलवे के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एक समिति का गठन किया गया है, जो हादसे की वजह का पता करेगी। आधिकारिक रूप से किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं मिली है।
झटके से ट्रेन के रुकते ही यात्री कूद गए
मुजफ्फरपुर जंक्शन से अहमदाबाद के साबरमती बीजी जंक्शन जा रही जनसाधारण एक्सप्रेस के दो कोच भाऊपुर स्टेशन यार्ड के लूप लाइन लाइन नंबर 4 के पास बेपटरी हो गए। हादसे के समय ट्रेन की गति धीमी होने से कोई हताहत नहीं हुआ। तेज आवाज के साथ इंजन साइड से 5वें और 6वें कोच के पहिये नीचे उतरते ही यात्रियों में हलचल मच गई।
Two coaches of 15269 Muzaffarpur – Sabarmati JanSadharan Express derailed at Kanpur-Tundla section in Prayagraj Division at 4.20 pm. No casualties or injuries reported. Restoration work is underway. Railway officials of Kanpur have reached the site.
— ANI (@ANI) August 1, 2025
इस पर कई यात्री ट्रेन से नीचे कूद पड़े। आसपास के तमाम लोग पहुंच गए। रेलवे मेडिकल वैन को भेजा गया, लेकिन किसी के हताहत या चोट नहीं आने की सूचना पर उसे पनकी में ही रोक दिया गया। एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन को भेजा गया है।
ट्रैक ब्लॉक हुआ, ट्रेनों को रोका गया
इस हादसे की वजह से दिल्ली-हावड़ा रेलवे ट्रैक ब्लॉक हो गया है। पीछे से आने वाली ट्रेनों को रोका गया है। इनकी निर्धारित संख्या रेलवे की तरफ से जारी नहीं की गई है। रेलवे के अधिकारियों ने जांच टीम का गठन किया है, जो हादसे की वजह का पता लगा रही है।
हादसे की वजह पता लगा रही समिति
रेलवे सूत्रों के अनुसार, ट्रेन हादसा दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर किमी. नंबर 1039/7-3 के बीच हुआ है। दोनों जनरल कोच में क्षमता से अधिक यात्री मौजूद थे। अचानक बोगी के बेपटरी होने की वजह से ट्रेन की बोगियों को तेज झटका लगा। कुछ लोगों को चोट लगने की सूचना है। उन्हें पुलिस और राहत दल इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर गई है। रेलवे के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया और यात्रियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया है। ट्रेन के डिब्बों को पटरी पर लाने और रूट को सामान्य करने के लिए तकनीकी टीमों को मौके पर बुलाया गया है। रेलवे (एनसीआर) के पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया है कि 2 जनरल कोच डिरेल हुए हैं।
पीआरओ अमित कुमार सिंह ने बताया, ट्रेन संख्या 15269 साबरमती जनसाधारण एक्सप्रेस शुक्रवार को अपने निर्धारित समय 12:50 बजे के स्थान पर देर से 3:07 बजे सेंट्रल स्टेशन आई। यहां निर्धारित ठहराव के बाद निकली। दिल्ली हावड़ा रेलवे ट्रैक पर पनकी धाम रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर भाऊपुर स्टेशन के आउटर के पास ही 4:12 बजे ट्रेन के इंजन से पांचवां व छठवां कोच बेपटरी हो गया।
रेलवे ने जारी किए हेल्प लाइन नंबर
प्रयागराज
0532 – 2408128
0532 -2407353
0532 -2408149
कानपुर
0512 – 2323015/3016/3018
टुंडला
7392959712.