लखनऊ: उत्तर प्रदेश में मौसम बदल गया है। बाराबंकी, अयोध्या और बलरामपुर में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश हो रही है। वहीं, लखनऊ में भी रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया है। घने बादल छाए हुए हैं। तेज हवाएं भी चल रही हैं।
जहां एक तरफ बारिश हो रही है, वहीं दूसरी तरफ भीषण गर्मी भी पड़ रही है। शनिवार सुबह 10 बजे सीजन में पहली बार बांदा का पारा 47 डिग्री पहुंच गया। इसके अलावा, प्रयागराज, चित्रकूट समेत 20 जिलों का पारा 40 डिग्री के पार चला गया है।
बीते 24 घंटे में बारिश-बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत
पिछले 24 घंटे में बारिश और बिजली गिरने से मासूम समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। शुक्रवार की बात करें तो मुरादाबाद, नोएडा समेत 8 शहरों में आंधी के साथ तेज बारिश हुई। कुशीनगर में बारिश के साथ 30 मिनट तक ओले गिरे। बिजली गिरने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई। बलरामपुर में आंधी के कारण कई जगहों पर पेड़ उखड़ गए। आकाशीय बिजली गिरने से 12 साल की बच्ची की मौत हो गई।
24 जिलों के लिए लू का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज 8 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। वहीं, प्रदेश के पूर्वी, दक्षिणी और बुंदेलखंड के 24 जिलों के लिए लू का अलर्ट जारी किया गया है।
20-24 जून तक तक यूपी में आएगा मानसून
लखनऊ के मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि प्रदेश में एक नया विक्षोभ और वेदर सिस्टम सक्रिय हो रहा है। इसके असर से शनिवार को आठ जिलों में गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी की संभावना बन रही है। प्रदेश के उत्तरी-तराई इलाके में बादलों की आवाजाही है। राज्य में मानसून 20 से 24 जून के बीच आएगा।