बरेली: जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर की ऐतिहासिक हजरतबल मस्जिद में नए निर्माण कार्य के दौरान अशोक पटीका और तस्वीर लगाए जाने पर विवाद शुरू हो गया है। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस्लामिक परंपरा में मस्जिद या दरगाह के भीतर तस्वीर या मूर्ति लगाना मना है।
मौलाना रजवी ने कहा कि सजावट के नाम पर ऐसा करना शरीअत के विरुद्ध है। तस्वीर या मूर्ति के सामने नमाज अदा नहीं होती। जब नमाजियों ने मस्जिद में तस्वीर देखी तो उन्होंने इसे हटा दिया। इस कार्रवाई पर जम्मू-कश्मीर वक्फ बोर्ड ने आपत्ति दर्ज कराई। मौलाना ने कहा कि धर्मस्थल के भीतर तस्वीर या मूर्ति न लगाने की सदियों पुरानी परंपरा है। उन्होंने लोगों को ऐसे तत्वों से सावधान रहने की सलाह दी, जो जान-बूझकर विवाद पैदा करते हैं।