लखनऊ: उत्तर प्रदेश में अभी लोगों को अगले चार दिन तक भीषण गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ेगा। मौसम विभाग ने 15 से 18 मई के बीच प्रदेश के पूर्वी और पश्चिमी दोनों संभागों में लू चलने की चेतावनी जारी किया है। विशेष तौर पर शुक्रवार (16 मई) को उत्तर प्रदेश में हीटवेव की तीव्रता और उसका क्षेत्रफल-विस्तार ज्यादा रहने वाला है। पूर्वानुमान है कि इस दिन कई जिलों में अधिकतम तापमान 44 डिग्री तक जा सकता है।
मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों में कई जिलों में 2 से 4°C तक तापमान बढ़ने की संभावना जताई है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि बीते मंगलवार को प्रदेश के बांदा जिला 44.2 डिग्री के साथ पूरे देश में सर्वाधिक गर्म रहा। 17 मई से तराई इलाकों में संभावित हल्की बूंदाबांदी से यहां लू की परिस्थितियां कमजोर पड़ सकती हैं।
इन जिलों में है लू चलने की चेतावनी
बांदा, चित्रकूट, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, अंबेडकरनगर व आसपास के इलाकों में।