देश-दुनिया, राजनीति

विदेश मंत्रालय बोला- जम्मू-कश्मीर पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं, ट्रंप के दो दावे नकारे

भारतीय विदेश मंत्रालय बोला- जम्मू-कश्मीर पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं, ट्रंप के दो दावे नकारे

नई दिल्‍ली: भारतीय विदेश मंत्रालय ने मंगलवार को एक बार फिर से स्‍पष्‍ट रूप से कहा है कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष का दखल मंजूर नहीं है। इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलाएंगे। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि पाकिस्तान को PoK खाली करना होगा। सभी मामले द्विपक्षीय तरीके से ही हल होंगे।

दरअसल, भारत के इस जवाब को जम्मू-कश्मीर विवाद को सुलझाने के मुद्दे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है। ट्रम्प ने 11 मई को कहा था, ‘मैं दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकाला जा सकता है।’ 10 मई को ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर भारत-पाक के बीच सीजफायर होने की जानकारी दी थी।

विदेश मंत्रालय ने ट्रम्प के 2 दावे नकारे

कश्मीर पर मध्यस्थता: विदेश विभाग के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के मुद्दे पर तीसरे पक्ष की दखलंदाजी मंजूर नहीं है। इस मुद्दे को भारत-पाकिस्तान आपस में सुलाएंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं है। लंबित मामला सिर्फ पीओके पर कब्जा करने का है। इसी पर ही बात होगी।

अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप ने 11 मई को कहा था, ‘मैं दोनों के साथ मिलकर यह देखने की कोशिश करूंगा कि क्या ‘हजार साल’ बाद कश्मीर मुद्दे का कोई हल निकाला जा सकता है।’

सीजफायर करें नहीं तो ट्रेड बंद कर देंगे: जायसवाल ने कहा कि 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने से लेकर 10 मई को गोलीबारी और सैन्य कार्रवाई बंद करने पर सहमति बनने तक, भारतीय और अमेरिकी नेताओं के बीच उभरते सैन्य हालात पर बातचीत होती रही। किसी भी चर्चा में व्यापार का मुद्दा नहीं उठा।

डोनाल्‍ड ट्रंप ने 12 मई को दावा किया था कि उन्होंने दोनों देशों के नेताओं से कहा कि अगर वे युद्धविराम पर सहमत होते हैं तो अमेरिका उन्हें व्यापार में मदद करेगा। अगर नहीं मानते हैं तो उनके साथ कोई व्यापार नहीं होगा। इसके बाद दोनों देश सीजफायर पर सहमत हो गए थे।

विदेश मंत्रालय ने कहा- सिर्फ PoK पर ही बात होगी

हमारा लंबे अर्से से यही राष्ट्रीय पक्ष रहा है कि जम्मू-कश्मीर के किसी भी मुद्दे को भारत-पाकिस्तान ही हल करेंगे। इसमें कोई बदलाव नहीं है। लंबित मामला सिर्फ पीओके पर कब्जा करने का है। इसी पर ही बात होगी।

अगर PAK की तरफ से हमला होता है तो हम भी करेंगे

भारत और पाकिस्तान के DGMO ने बात की थी और हमले रोकने की बात कही थी। भारत का मैसेज साफ है- हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है। अगर पाकिस्तान की ओर से हमला होता है तो हम भी हमला करेंगे। अगर वे शांत रहते हैं तो हम भी शांत रहेंगे।

भारत ने आतंकी ठिकाने ध्वस्त किए, पाकिस्तान ने आम लोगों को निशाना बनाया

रणधीर जायसवाल ने कहा कि भारत और अमेरिका में सैन्य गतिविधियों को लेकर बातचीत हुई थी। ट्रेड को लेकर दोनों देशों में कोई बात नहीं हुई। भारत ने सिर्फ आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया, लेकिन पाकिस्तान ने आम लोगों को निशाना बनाया। अभी शांति है।

विदेश मंत्रालय बोला- TRF को UN में आतंकी संगठन के तौर पर लिस्टेड कराएंगे

विदेश विभाग के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि सिंधु जल संधि स्थगित रहेगी। हमने सात बार ब्रीफिंग दी। विदेश सचिव ने साफ कहा था- हमारे पास सबूत हैं। टीआरएफ ने जिम्मेदारी ले थी। टीआरएफ लश्कर-ए-तैयबा का संगठन है। टीआरएफ को UNSC में आतंकी संगठन के तौर पर लिस्टेड कराएंगे। जांच की रिपोर्ट से जल्द अपडेट कराएंगे।

पाकिस्तान हर जंग हारने के बाद ढोल बजाता है- विदेश मंत्रालय

विदेश मंत्रालय ने कहा कि UNSC की मॉनिटरिंग कमेटी से हमने द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) को आतंकी संगठन के तौर पर लिस्टेड करने को कहा है। उनका जवाब कुछ दिनों में मिल जाएगा।

पाकिस्तान के विदेश मंत्री के बयान पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर में कई जगहों को पाकिस्तान में नुकसान पहुंचा। पाकिस्तान ने भारतीय सेना की क्षमता देखी। पाकिस्तान के प्रोजेक्ट को नुकसान पहुंचा। हमारा टारगेट आतंकी इन्फ्रास्ट्रक्चर थे। 9 मई की रात पाकिस्तान का हमला हमने फेल किया। वहां के एयरबेस ध्वस्त होने के बाद पाकिस्तान ने DGMO लेवल की बातचीत की पेशकश की। पाकिस्तान में हुए हमले की सैटेलाइट पिक्चर मौजूद हैं। जो आपके हर सवाल का जवाब देंगी।

पाकिस्तान ने हर जंग हारने के बाद ढोल बजाया है। यह उनकी पुरानी आदत हैं। जायसवाल ने कहा कि अमेरिकी एयरक्राफ्ट और अन्य के मार गिराने की खबरें सोशल मीडिया पर हैं। इस पर बाद में चर्चा करेंगे।

विदेश मंत्रालय बोला- BSF जवान को छुड़ाने के लिए रक्षा मंत्रालय काम कर रहा

BSF का कॉन्स्टेबल बीके साहू 20 दिन से पाकिस्तान के कब्जे में है। उसे छुड़ाने के सवाल पर रणधीर जायसवाल ने कहा कि मेरे पास इसका अपडेट नहीं है। इस बारे में सेना और डिफेंस मिनिस्ट्री काम कर रही हैं। दोनों देशों में कैसे बातचीत हुई। लेकिन इसकी डिटेल नहीं दे सकता।

विदेश मंत्रालय ने बताया- मोदी और वेंस की बात हुई थी

प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस से बात हुई थी। दोनों की बातचीत के बारे में जानकारी दी जा चुकी है। बांग्लादेश की आवामी लीग पर बैन लगाने की बात चिंता का विषय है। लोकतंत्र में जो काम करने का तरीका होता है। उसे दरकिनार किया गया है। बांग्लादेश में आजादी को रोका जा रहा है। राजनीतिक गतिविधियों का दायरा रोका जा रहा है, इससे हम चिंतित हैं। हम चाहते हैं बांग्लादेश में निष्पक्ष चुनाव कराया जाए।

विदेश मंत्रालय बोला- पाकिस्तान आतंक का एपीसेंटर

रणधीर जायसवाल ने कहा कि पहलगाम में भारतीय टूरिस्ट विक्टिम हैं। पाकिस्तान आतंक का एपीसेंटर है। दुनियाभर के नेताओं ने माना कि भारत को अपनी सुरक्षा का हक है। यूएन सिक्योरिटी काउंसिल ने 25 अप्रैल कहा था- आतंक को मदद देने वाले जिम्मेदारों पर एक्शन होना चाहिए। हमारी लीडरशिप ने कहा है कि सीमा पार आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे। इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *