लखनऊ: उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में जमरार और उटारी बांध भर गए हैं। उटारी के 4 गेट और जमरार बांध के 2 गेट खोल दिए गए हैं। गाजियाबाद में मूसलाधार बारिश हुई है। यहां एक महिला नाले में बह गई। देर रात तक उसकी तलाश जारी रही, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। लखीमपुर में गोला गोकर्णनाथ रेलवे स्टेशन पर प्रशासन की लापरवाही सामने आई है। स्टेशन पर खुले आसमान के नीचे रखी हजारों बोरियां बारिश में भीग कर बर्बाद हो गईं।
मौसम विभाग ने आज 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इस दौरान बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। बुधवार को सुल्तानपुर में सबसे ज्यादा 75.1 मिमी बारिश हुई। इसके बाद अयोध्या में 56.9 मिमी और श्रावस्ती में 48.9 मिमी बारिश दर्ज की गई।
24 घंटे में औसतन 9.5 मिमी बारिश
बीते 24 घंटे की बात करें तो 57 जिलों में औसतन 9.5 मिमी बारिश हुई। एक जून से 9 जुलाई तक प्रदेश में मौसम विभाग ने 160.8 मिमी बारिश का अनुमान जताया था, जबकि 164.6 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। यह अनुमान से 2% ज्यादा है।
3 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
- 11जुलाई- यूपी के अधिकांश जिलों में हल्की से भारी बारिश की संभावना है। कहीं-कहीं बिजली गिरने की आशंका भी है। इसके अलावा, तेज हवाएं भी चल सकती हैं।
- 12 जुलाई- पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। पूर्वी यूपी के अधिकतर जिलों में बादल छाए रहेंगे, वहीं कुछ जगहों पर हल्की बारिश भी हो सकती है।
- 13 जुलाई- पश्चिमी यूपी में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वी यूपी में हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 20-30 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है।
44 जिलों में बारिश का अलर्ट
भारी बारिश
बांदा, चित्रकूट, हमीरपुर, महोबा, झांसी और ललितपुर।
मध्यम बारिश
प्रतापगढ़, बुलंदशहर, अयोध्या और गोंडा।
हल्की बारिश
कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, सोनभद्र, मिर्जापुर, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और जालौन ।