उत्तर प्रदेश, देश-दुनिया, राजनीति

देश में 12 साल बाद हुई सामान्य से 4% ज्यादा बारिश, यूपी समेत 11 राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

देश में 12 साल बाद हुई सामान्य से 4% ज्यादा बारिश, यूपी समेत 11 राज्‍यों में ऑरेंज अलर्ट

नई दिल्‍ली: देश में इस साल 12 साल बाद लगातार दो महीने सामान्य से 4.1% ज्यादा बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को भी उत्‍तर प्रदेश सहित 11 राज्‍यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। यूपी में बाढ़ से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है। राज्य के 17 जिलों में बाढ़ आ गई है। लखनऊ, अयोध्या और अंबेडकरनगर में 12वीं तक के सभी स्कूल बंद हैं।

वहीं, मध्य प्रदेश में कई इलाकों में भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य में 16 जून को मानसून की एंट्री के बाद से जुलाई तक, बाढ़ के दौरान हुए हादसों में अब तक 275 लोगों की जान जा चुकी है। सरकार ने विधानसभा में यह आंकड़े बताए हैं। बिहार में पिछले 24 घंटे में बिजली गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई।

2013 के बाद हुई सामान्‍य से ज्‍यादा बारिश

राज्य में सोमवार को पटना समेत सभी 38 जिलों में बारिश का अलर्ट है। इस दौरान 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने और बिजली गिरने की भी आशंका है। निजी मौसम एजेंसी स्काईमेट के अनुसार, इस साल देश में 12 साल बाद लगातार दो महीने सामान्य से 4.1% ज्यादा बारिश हुई। जून में 9% तो जुलाई में 5% ज्यादा बारिश हुई। 2013 के बाद यह पहला मौका है, जब जून और जुलाई में लगातार सामान्य से ज्यादा बारिश हुई।

सोमवार को कहीं भी बारिश का रेड अलर्ट नहीं

देशभर में बारिश में कमी आई है। मौसम विभाग ने सोमवार को कहीं भी बारिश का रेड अलर्ट जारी नहीं किया है। उत्तर प्रदेश, बिहार समेत 11 राज्यों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दिल्ली, मध्य प्रदेश समेत 14 राज्यों में यलो अलर्ट जारी किया गया है।

SDRF ने ऋषिकेश से खोए हुए 22 लोगों के ग्रुप को बचाया

उत्तराखंड के देहरादून जिले के ऋषिकेश में नीलकंठ रूट पर खोए हुए 22 लोगों को उत्तराखंड राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) ने वन टीम की मदद से ढूंढ निकाला । SDRF के अनुसार, लक्ष्मण झूला इलाके में नीलकंठ रूट पर 22 लोगों के एक ग्रुप के खो जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद ढालवाला से SDRF का एक बचाव दल तुरंत मौके पर भेजा गया। वन टीम की मदद से 22 लोगों को सुरक्षित भीमगोड़ा बैराज लाया गया और जिला पुलिस को सौंप दिया गया।

4 अगस्‍त को बारिश का ऑरेंज अलर्ट

हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, तमिलनाडु, पुडुचेरी और केरल।

बारिश का यलो अलर्ट

जम्मू-कश्मीर, हरियाणा, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, मध्य प्रदेश, झारखंड, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, तमिलनाडु, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर और मिजोरम।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *