लखनऊ: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद छत्तीसगढ़ भारतीय जनता पार्टी (BJP) द्वारा जारी एक सोशल मीडिया पोस्ट पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने भाजपा की इस पोस्ट को ‘संवेदनहीन’ बताते हुए कहा कि भाजपा के कट्टर समर्थक भी उन्हें माफ नहीं करेंगे।
अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर लिखा- “भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है और जिनके परिजनों पर दु:खों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी देगी तो भी उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक माफ नहीं करेंगे। भाजपा हमेशा आपदा में अपनी सत्ता और सियासत के लिए अवसर ढूंढती है। भाजपा अपनी सत्ता के सिवा किसी की सगी नहीं है। घोर निंदनीय!”
केंद्र सरकार पर साधा निशाना
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “जब जम्मू-कश्मीर में भाजपा सरकार ने सब कुछ अपने मन मुताबिक किया है तो वो इतने अधिक लोगों की असामयिक मौत के लिए अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकती। यह केंद्र की सरकार की नाकामी है कि वह पहले से पता नहीं कर पाई कि देश के दुश्मन इतनी वीभत्स घटना को अंजाम देने वाले हैं। यह कोई पहली बार नहीं हुआ है। भाजपा सरकार ने अगर पिछले हमलों से सबक लिया होता तो वह पहले से ही सचेत-सजग रहती और ऐसे हमलों को रोका जा सकता था, लोगों के जीवन को बचाया जा सकता था।”
भाजपा ने जम्मू-कश्मीर के बेहद दर्दनाक हादसे पर बचकाना विज्ञापन छापकर साबित कर दिया है कि भाजपाइयों की संवेदना उनके प्रति शून्य है, जिन्होंने अपना जीवन खोया है और जिनके परिजनों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। भाजपा अब ये विज्ञापन हटवा भी देगी तो भी उसका ये पाप उसके कट्टर समर्थक तक…
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) April 23, 2025
अखिलेश यादव ने पहलगाम जैसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा, “इतने प्रसिद्ध स्थान पर सुरक्षा के लिए बैठकें पहले करनी थीं, लोगों के जीवन गंवाने के बाद नहीं। यह भाजपा सरकार की रणनीतिक चूक भी है, लेकिन इससे उन भाजपाइयों को क्या फर्क पड़ता है जो स्वयं तो सुरक्षा के कई घेरों में चलते हैं लेकिन देशवासियों को मौत के मुंह में धकेल देते हैं।”
सुरक्षाबलों की कमी का मुद्दा उठाया
अखिलेश यादव ने सुरक्षा बलों की कमी का मुद्दा उठाते हुए कहा, “अगर भाजपा सरकार यह बहाना करती है कि हमारे पास सुरक्षा बलों की कमी है, तो इसके लिए भी भाजपा सरकार ही जिम्मेदार है। सुरक्षा बलों की संख्या घटाकर, दोयम दर्जे के सुरक्षा उपकरणों, अस्त्र-शस्त्र व युद्ध वाहनों को खरीदकर तथा अग्निवीर जैसी योजनाएं लाकर भाजपा देश की सुरक्षा से जो समझौता कर रही है, वह क्षम्य नहीं है।”
सपा सुप्रीमो ने शहीदों के परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा, “दुख की इस घड़ी में हमारी सच्ची संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं, जिन्होंने अपनों को खोया है। श्रद्धांजलि!”