नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद बढ़ते तनाव के बीच अब पाकिस्तान ने अपनी खुफिया एजेंसी ISI के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल असीम मलिक को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) बनाया है। साल 2022 में मुईद यूसुफ के इस्तीफे के बाद से यह पद खाली था। मलिक का अपॉइंटमेंट 29 अप्रैल को किया गया, लेकिन मीडिया में नोटिफिकेशन बुधवार देर रात जारी किया गया।
यह खबर आने से एक दिन पहले ही 30 अप्रैल को भारत सरकार ने NSA बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी रॉ के पूर्व प्रमुख रहे आलोक जोशी को इसका नया चेयरमैन बनाया है। उधर, पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों पर अपने झंडे फिर लगा दिए हैं। एक दिन पहले पाक ने चौकियों से झंडे हटा दिए थे।
पाकिस्तान ने अमेरिका से मांगी मदद
इस बीच पाकिस्तान ने अमेरिका से मदद मांगी है। प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अमेरिका से अपील की है कि वह भारत पर जिम्मेदारी से पेश आने और बयानबाजी कम करने का दबाव बनाए। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो से शरीफ ने यह भी कहा कि भारत के उकसाने वाले रवैया से क्षेत्रीय हालात बिगड़ सकते हैं। रुबियो ने बुधवार रात शहबाज शरीफ और भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से फोन पर बात की। उन्होंने पहलगाम हमले की निंदा की और कहा कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अमेरिका भारत के साथ है।
पहलगाम हमले पर 30 अप्रैल के 5 बड़े अपडेट्स
- पाकिस्तानी सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर कई पोस्ट खाली किए। इन पोस्ट से झंडे भी हटा लिए।
- पीएम नरेंद्र मोदी, विदेश मंत्री एस. जयशंकर, NSA अजित डोभाल और सेना प्रमुख उपेंद्र द्विवेदी की 1 घंटे हाई लेवल मीटिंग चली।
- सरकार ने NSA बोर्ड का नए सिरे से गठन किया है। पूर्व रॉ चीफ आलोक जोशी को नया चेयरमैन बनाया गया है।
- कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशन्या और उनके परिजन से मुलाकात की।
- भारत ने पाकिस्तान के लिए अपना एयरबेस बंद कर दिया। पाकिस्तानी फ्लाइट 23 मई तक भारतीय एयरस्पेस में नहीं उड़ सकेंगी।
पाकिस्तान ने अब ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा में 25 जेट उतारे
पाकिस्तान ने हमले के डर से अपने पश्चिमी ग्वादर पोर्ट की सुरक्षा को कड़ा कर दिया है। पाकिस्तान ने कराची एयरबेस पर 25 चीन निर्मित जे10सी और जेएफ17 फाइटर जेट्स तैनात किए हैं। ये जेट्स हमले की स्थिति में चंद मिनटों में रेस्क्यू मिशन पर ग्वादर पोर्ट पहुंच सकते हैं।
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान इस थ्योरी पर काम कर रहा है कि भारत समुद्र के रास्ते बड़ा हमला कर सकता है। अमेरिका से मिले एफ16 को कॉम्बैट एयर पैट्रोलिंग में लगाया गया है। इस बीच उत्तर और उत्तर पूर्व में आर्मी और एयरफोर्स के हमले की आशंका से घबराए पाकिस्तान ने सामरिक रूप से अहम बलूचिस्तान के पासनी, गिलगिट बाल्टिस्तान के स्कार्दू और खैबर पख्तूनख्वाह के स्वॉट एयरबेस को सक्रिय कर दिया है। यहां जेट्स उड़ान भर रहे हैं। कराची-लाहौर से स्कार्दू के लिए नागरिक उड़ानें भी रद्द कर दी गई हैं।
पाकिस्तान ने लगातार 7वें दिन सीजफायर वायलेशन किया
बीती रात पाकिस्तानी सेना ने जम्मू और कश्मीर के कुपवाड़ा, उरी और अखनूर में LoC के पास लगातार छठे दिन सीजफायर वायलेशन किया। पाक सेना ने हल्के हथियारों से गोलीबारी की। भारतीय सेना ने भी करार जवाब दिया।
During the night of 30 April-01 May 2025, Pakistan Army posts initiated unprovoked small-arms fire across the Line of Control opposite Kupwara, Uri and Akhnoor in the Union Territory of Jammu & Kashmir. These were responded proportionately by the Indian Army: Indian Army pic.twitter.com/lMPizYWqJo
— ANI (@ANI) May 1, 2025
पाकिस्तान ने इंटरनेशनल बॉर्डर पर चौकियों पर दोबारा झंडे लगाए
पाक रेंजर्स ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कठुआ जिले के प्रग्याल में पाकिस्तानी चौकियों पर नए झंडे लगा दिए। कल जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर कई चौकियों से झंडे हटा दिए गए थे।
लेफ्टिनेंट जनरल शर्मा आज नॉर्दन आर्मी की कमान संभालेंगे
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा आज से नॉर्दन आर्मी कमांडर का पद संभालेंगे। भारतीय सेना की नॉर्दन आर्मी के पास जम्मू-कश्मीर के पश्चिम में लाइन ऑफ कंट्रोल (LoC) और पूर्व में लद्दाख से लगने वाली चीन बॉर्डर की रक्षा की जिम्मेदारी होती है।
लेफ्टिनेंट जनरल प्रतीक शर्मा 1 नवंबर, 2024 से डिप्टी चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (स्ट्रैटेजी) के पद पर हैं। 19 दिसंबर, 1987 में मद्रास रेजिमेंट की बटालियन में कमीशन प्राप्त हुआ। मेजर जनरल रहते हुए 25वीं इन्फैंट्री डिवीजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग (GOC) के तौर पर नियुक्त किया गया था। जम्मू-कश्मीर में 80 इन्फैंट्री ब्रिगेड की कमान संभाली। डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशन्स (DGMO) में भी काम किया है।