उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के 42 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, पांच जून से बदलेगा हवा का रुख

यूपी के 42 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, पांच जून से बदलेगा हवा का रुख

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश के 42 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश के साथ-साथ 40-50 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने‌ का अलर्ट जारी किया है। बीएचयू के मौसम विज्ञानी प्रोफेसर मनोज श्रीवास्तव ने कहा कि दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा।

मौसम विज्ञानी ने बताया कि मध्य पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके पीछे एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। यह तेजी से राजस्थान से होते हुए यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण पश्चिमी यूपी में तेज चक्रवाती हवा के साथ बारिश के आसार हैं। इसके बाद पांच जून से पश्चिमी विक्षोभ का असर कम होगा और पारा एक बार फिर जोर पकड़ेगा।

इन जिलों में हुई बारिश

बुधवार दोपहर को लखनऊ में तेज बारिश हुई। हरदोई में झमाझम बारिश ने मौसम बदल दिया। सुबह से आसमान में घने बादल छाए रहे। ठंडी हवाएं चलीं। दोपहर बाद तेज बारिश हुई। बादल इतने घने थे कि दिन में अंधेरा छा गया। लखीमपुर के मितौली तहसील में कई जगह दोपहर से बारिश हुई। मितौली कस्बा, मैगलगंज, कस्ता, बेहजम, भीखमपुर सहित कई इलाकों में रुक-रुक बारिश हुई।

पाकिस्तान से यूपी की तरफ बढ़ रहा साइक्लोन

बीएचयू के मौसम वैज्ञानिक प्रो. मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि मध्य पाकिस्तान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन बना है। इसके पीछे एक वेस्टर्न डिस्टरबेंस भी एक्टिव है। यह तेजी से राजस्थान से होते हुए यूपी की तरफ बढ़ रहा है। इस कारण पश्चिमी यूपी में तेज चक्रवाती हवा के साथ बारिश के आसार हैं। इसके आगे बढ़ने पर मंगलवार को पूर्वांचल में भी तेज हवा के साथ बारिश हो सकती है। इसके बाद पांच जून से पश्चिमी विक्षोभ के कारण पारा एक बार फिर जोर पकड़ेगा।

पांच जून के बाद बढ़ेगा पारा

लखनऊ के मौसम विज्ञानी अतुल कुमार सिंह ने बताया- 5 जून के बाद पूरे प्रदेश में हवा का रुख पूर्वा से पछुआ होने के आसार हैं। यूपी में अधिकतम तापमान में 5 से 6 डिग्री तक की बढ़ोतरी हो सकती है।

इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट

यूपी के 42 जिलों में बारिश-आंधी का अलर्ट, पांच जून से बदलेगा हवा का रुख

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *