उत्तर प्रदेश, राजनीति

यूपी के 45 जिलों में बारिश-बाढ़, लखनऊ-बरेली समेत 22 शहरों में स्कूलों की छुट्‌टी

यूपी के 45 जिलों में बारिश-बाढ़, लखनऊ-बरेली समेत 22 शहरों में स्कूलों की छुट्‌टी

लखनऊ: उत्‍तर प्रदेश में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही है, जिससे नदियां उफान पर हैं। सोमवार सुबह से 45 जिलों में बारिश हो रही है। लखनऊ सहित 22 जिलों में स्कूलों में छुट्‌टी कर दी गई। प्रदेश में 24 घंटे में बारिश से जुड़े हादसों में 12 लोगों की मौत हुई है। प्रयागराज, वाराणसी समेत 17 जिलों के 402 गांव बाढ़ की चपेट में हैं।

लखनऊ में लगातार 50 घंटे से बारिश हो रही है। पॉश कॉलोनियों में सीवर का पानी घुस गया है। सामान तैरता हुआ नजर आया। काशी में गंगा खतरे के निशान के ऊपर बह रहीं हैं। अस्सी घाट की सड़कों पर एक फीट तक पानी भर गया है। मर्णिकर्णिका घाट भी डूब गया है। वरुणा में उफान के चलते 30 हजार लोग प्रभावित हैं। नावों से सुरक्षित जगह शिफ्ट किया जा रहा है।

प्रयागराज और कानपुर में भी बाढ़ से आफत

प्रयागराज में तीन दिन से लगातार बारिश हो रही हैं। हालात को देखते हुए स्कूल बंद हैं। गंगा-यमुना खतरे के निशान से दो मीटर ऊपर बह रहीं हैं। यहां कई इलाकों में कमर तक पानी भर गया है। वहीं, कानपुर में भी लगातार तीसरे दिन सुबह से बारिश हो रही है। कछार इलाके में बाढ़ का पानी घुस गया है। प्रशासन ने लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया है।

मौसम विभाग ने आज 44 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। इनमें से 4 जिलों में बहुत भारी बारिश का अलर्ट है। सीएम योगी ने बाढ़ से राहत-बचाव के लिए मंत्रियों की स्पेशल टीम-11 बनाई है। योगी ने मंत्रियों को उनके प्रभावित जिलों में ग्राउंड जीरो पर उतारा है। ये बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं।

अयोध्या में उफान पर सरयू नदी, रिहायशी इलाकों में पानी घुसा

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भारी बारिश के बाद सरयू नदी उफान पर है। जिले के रिहायशी इलाकों में लोगों के घरों में पानी घुस गया है। सोमवार को भी बारिश जारी है। विजुअल जलवानपुरा इलाके का है। बाढ़ में एक कार सड़क पर फंस गई। सड़कों पर घुटनों तक पानी के बीच लोग घरों से बाहर निकले।

बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचाई गई राहत

बाढ़ प्रभावित इलाकों में 47,906 लोगों को राहत पहुंचाई गई। अब तक 343 मकान बारिश की वजह से ढह गए। 2,759 मवेशियों को सुरक्षा स्थान पर शिफ्ट किया गया है। प्रदेश में 4,015 हेक्टेयर से अधिक क्षेत्रफल बाढ़ की चपेट में आया है। इन प्रभावित क्षेत्रों में 493 नावों और मोटरबोट्स की सहायता से राहत सामग्री पहुंचाई जा रही है।

इन जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट

गोंडा, बहराइच, सीतापुर और बाराबंकी।

हल्की बारिश का अलर्ट

बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, रायबरेली, अमेठी, अयोध्या, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, फ़तेहपुर, प्रतापगढ़, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, हरदोई, फरुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, सुल्तानपुर, अम्बेडकरनगर, अलीगढ, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, मुरादाबाद, रामपुर और बदायूं।

इन 22 जिलों में आज स्कूल बंद

बारिश की वजह से अयोध्या, लखनऊ, अमेठी, रायबरेली, प्रयागराज, मिर्जापुर, संभल, बाराबंकी, भदोही, कानपुर, बरेली, मुरादाबाद, अंबेडकरनगर, सीतापुर, लखीमपुर, गाजीपुर, बांदा, चित्रकूट, एटा, रामपुर, बदायूं, अमरोहा में 12वीं तक के स्कूल बंद हैं। कानपुर में सुबह कई स्कूलों की तरफ से छुट्टी का मैसेज भेजा गया।

प्रयागराज और लखीमपुर में सिर्फ बाढ़ प्रभावित इलाकों में स्कूल बंद हैं। बरेली, मुरादाबाद, संभल, बदायूं, अमरोहा में भी बारिश हो रही, हालांकि कांवड़ की भीड़ की वजह से हर सोमवार यहां स्कूल बंद रखने का आदेश है। ऐसे में संभल, बदायूं, अमरोहा, बरेली, मुरादाबाद में भी आज छुट्टी है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *