उत्तर प्रदेश, राजनीति

गाजियाबाद में थाने के बाहर युवक की हत्या, जिसकी FIR कराने जा रहा था, उसने 4 गोलियां मारीं

गाजियाबाद में थाने के बाहर युवक की हत्या, जिसकी FIR कराने जा रहा था, उसने 4 गोलियां मारीं

गाजियाबाद: जनपद में मुरादनगर थाने के सामने युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। युवक, अपने पिता और भाई के साथ आरोपियों की शिकायत करने थाने पहुंचा था। थाने के बाहर आरोपियों ने उन्हें घेर लिया और युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। सीने में चार गोलियां मारीं। गोलियों की आवाज सुनकर पुलिसकर्मी दौड़कर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे।

युवक को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि वारदात से पहले आरोपियों का युवक और उसके पिता से कार निकालने को लेकर झगड़ा हो गया था। इसके बाद आरोपियों ने घर पहुंचकर युवक के घर पर दो राउंड फायरिंग की। इसकी सूचना पिता ने पुलिस को दी। थोड़ी देर बाद दरोगा पहुंचे और उन्हें थाने बुलाया। जैसे ही युवक अपने पिता और भाई के साथ थाने पहुंचा, आरोपी भी पीछे-पीछे आ गए और वारदात को अंजाम दे दिया।

बुधवार सुबह हत्या के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मुरादनगर थाने के सामने शव रखकर जाम लगा दिया। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाने का प्रयास कर रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है- जब तक हमलावर गिरफ्तार नहीं होते, धरना खत्म नहीं होगा।

ये है पूरा मामला

मामला मुरादनगर थाना क्षेत्र के मिल्क रावली गांव का है। यहां रवि शर्मा अपने परिवार के साथ रहता था। पिता श्रीपाल शर्मा ने बताया कि भतीजी घर आई थी। रात 10 बजे वह वापस लौट रही थी। उसे छोड़ने मैं और रवि गए। कार सड़क किनारे खड़ी कर हम भतीजी को ऑटो में बैठा रहे थे, तभी गांव का मोंटी आ गया। उसने गाड़ी खड़ी करने के को लेकर विवाद शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वे लोग मेरे घर आए। दो गोलियां गेट पर मारीं।

मैं, दोनों बेटे और एक पड़ोसी युवक के साथ थाने तहरीर देने गया। बड़ा बेटा बाहर ही रह गया। तभी पीछे से मोंटी और अजय वहां पहुंच गए। उन्होंने बेटे पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं। गोलियों की आवाज सुनकर हम लोग भी दौड़कर पहुंचे। देखा तो बेटा खून से लथपथ तड़प रहा था। हम उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

15 दिन पहले ही जेल से छूटा था अजय

पुलिस जांच में सामने आया है कि गांव की एक लड़की से रेप के मामले में आरोपी अजय को 6 महीने पहले मुरादनगर पुलिस ने जेल भेजा था। 15 दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था। एडिशनल पुलिस कमिश्नर आलोक प्रियदर्शी ने बताया- आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।

अब तक की जांच में सामने आया है कि गांव में दोनों पक्षों में विवाद हुआ था। तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पता चला है कि एक आरोपी पूर्व में पॉक्सो एक्ट के मामले में जेल गया था। अभी जमानत पर बाहर है। थाना प्रभारी मुरादनगर की भूमिका की भी जांच की जा रही है।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *