नई दिल्ली: भारत-पाकिस्तान के बीच सीजफायर के बाद अब हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बुधवार सुबह हज यात्रियों का दूसरा जत्था हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गया। वे सऊदी अरब के मक्का के लिए रवाना हो रहे हैं। श्रीनगर से हज यात्रियों का पहला जत्था 4 मई, 2025 को रवाना हुआ था।
ऑपरेशन सिंदूर की वजह से 7 मई और 12 मई को रवाना होने वाले हज यात्रियों की सात फ्लाइट्स रद्द कर दी गई थीं। आज से फ्लाइट्स शुरू हुई हैं। श्रीनगर एयरपोर्ट पर मंगलवार से फ्लाइट ऑपरेशन शुरू हुए हैं।
#WATCH | J&K: The second batch of Haj pilgrims leave from Haj House Srinagar to the airport. They are leaving for Mecca, Saudi Arabia after India-Pakistan understanding.
The first batch of Haj pilgrims from Srinagar left on 4th May 2025. pic.twitter.com/X4LrSZaoob
— ANI (@ANI) May 14, 2025
जम्मू-कश्मीर के सांबा में स्थिति सामान्य
जम्मू-कश्मीर के सांबा में बुधवार सुबह से लोग अपने दैनिक कामों में लगे हुए हैं। शहर में स्थिति सामान्य है। मंगलवार रात को जम्मू, सांबा, अखनूर और कठुआ में ड्रोन देखे जाने के बाद रात भर कोई ड्रोन नहीं देखा गया। बॉर्डर एरिया सहित किसी भी इलाके में किसी तरह के हमले की कोई घटना की सूचना नहीं है। श्रीनगर में कल देर रात तक बाजारों में रौनक रही।
#WATCH | J&K: People continue with their daily chores as usual in Samba, as the situation is normal in the city.
After initial sightings of drones in Jammu, Samba, Akhnoor, and Kathua earlier in the night yesterday, no drone were sighted overnight. pic.twitter.com/GfDkON4tRi
— ANI (@ANI) May 14, 2025
पंजाब के फिरोजपुर में हालात सामान्य
सीजफायर के पांचवें दिन पंजाब के फिरोजपुर में हालात सामान्य होते दिख रहे हैं। सुबह से लोग अपने दैनिक काम-काज में लगे हुए हैं।बच्चे आम दिनों की तरह स्कूल जा रहे हैं। कल रात यहां ड्रोन या गोलीबारी की कोई खबर नहीं मिली। फिरोजपुर के ममदोट में मंगलवार सुबह पाकिस्तानी ड्रोन दिखा था। BSF के जवानों ने ड्रोन पर करीब 250 राउंड फायरिंग की। इसके बाद ड्रोन पाकिस्तान की तरफ लौट गया। लोगों ने ड्रोन की वीडियो भी बनाई।
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर के 3 आतंकी मारे गए
जम्मू-कश्मीर के शोपियां में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी मारे गए। मंगलवार को शाम 4.30 बजे मुठभेड़ खत्म हुई। इसे ऑपरेशन केलर नाम दिया गया था। 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत के बाद पाकिस्तानी हमले में आर्मी के 6 और BSF के 2 जवान शहीद हो चुके हैं, 59 घायल हैं। 28 सिविलियंस की भी जान गई है।