गाजियाबाद: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) के तेज गेंदबाज यश दयाल ने यौन शोषण का आरोप लगाने वाली युवती के खिलाफ प्रयागराज पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार से कहा कि जिस युवती ने मुझ पर यौन शोषण का आरोप लगाया है, वो गलत है। मुझे फंसाया जा रहा है। युवती ने मेरा आईफोन और लैपटॉप चोरी कर लिया है। जबरन शादी का दबाव बना रही है। लड़की ने इलाज के बहाने मुझसे पैसे लिए। पैसे वापस मांगने पर शादी का दबाव बनाने लगी।
इस मामले की जांच खुल्दाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र वर्मा को दी गई है। सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि शिकायत मिली है, जांच की जा रही है। अभी FIR दर्ज नहीं की गई है। सबूत मांगे गए हैं। क्रिकेटर ने 8 जुलाई को प्रयागराज पुलिस को शिकायत दी है। यश दयाल ने FIR होने के एक दिन बाद गाजियाबाद पुलिस को जवाब भेजा। डेढ़ पेज के जवाब में लिखा- ‘मेरी युवती से सिर्फ दोस्ती थी। इसके अलावा कोई संबंध नहीं थे। शादी का कोई वादा नहीं किया था, न ही शादी की कोई बात हुई थी।’
युवती ने 21 जून को दर्ज कराई थी शिकायत
21 जून को गाजियाबाद की एक युवती ने IGRS जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें क्रिकेटर यश दयाल पर यौन शोषण के आरोप लगाए। राज्य महिला आयोग को भी शिकायत का लेटर भेजा था। 29 जून को पुलिस ने नोटिस भेजकर यश दयाल से जवाब मांगा था। 7 जुलाई को क्रिकेटर यश दयाल के खिलाफ FIR दर्ज की गई। वकील के जरिए यश दयाल ने डेढ़ पेज का जवाब गाजियाबाद थाने में भेजा। फिर 8 जुलाई को लड़की के बयान दर्ज किए गए।
पीड़ित के बयान पर टिका है मामला
अभी पीड़ित के बयान कोर्ट में दर्ज नहीं हो सके हैं। कोर्ट के बयान में 4 से 5 दिन लग सकते हैं। इस मामले में हाईकोर्ट के एडवोकेट और पुलिस के रिटायर्ड आफिसर का कहना है कि मामला पीड़ित के कोर्ट के बयान पर टिका है। अगर युवती कोर्ट में अपने बयान में यौन शोषण की बात कहती है तो पुलिस यश दयाल की गिरफ्तारी कर कोर्ट में पेश करेगी। FIR में जो धारा लगी है, उसमें 10 साल की सजा है। ऐसे में निचली अदालत यानी गाजियाबाद की कोर्ट से जमानत मिलना आसान नहीं है।
वहीं, इस मामले में ACP इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव ने कहा कि पीड़िता ने इंदिरापुरम थाने पर सूचना दी थी कि एक किक्रेटर ने उनके साथ शादी का झांसा देते हुए शारीरिक संबंध बनाए। इस मामले में संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया गया है। प्रकरण में साक्ष्य और तथ्यों के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यश दयाल बोले- उसने आईफोन और लैपटॉप चोरी किया
यश दयाल ने प्रयागराज में तहरीर दी, जिसमें बताया कि युवती से उनकी दोस्ती सोशल मीडिया के जरिए हुई। इंस्ट्राग्राम पर युवती लगातार मैसेज करती रही और अंत में दोस्त बन गई। इसके बाद वो शादी का दबाव बनाने लगी। ऐसा तब हुआ, जब उसे उधार दिए गए लाखों रुपये वापस मांगे गए। युवती ने परिवार से मुलाकात कर अपने परिवार के इलाज के लिए रुपये उधार लिए थे, जो वह वापस नहीं करना चाहती थी।
वहीं, युवती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि मैं इंदिरा नगर के एक अपार्टमेंट में रहती हूं। मेरी शिकायत यश दयाल के खिलाफ है, जोकि एक क्रिकेटर हैं। मैं उनके साथ पिछले 5 साल से रिलेशन में थी। यश ने शादी का झूठा वादा कर मेरे साथ शारीरिक संबंध बनाए। मुझे अपने परिवार से मिलवाया। उधर, मामले की जांच खुल्दाबाद इंस्पेक्टर सुरेंद्र वर्मा को दी गई है। सुरेंद्र वर्मा का कहना है कि तहरीर मिली है, जांच की जा रही है। अभी एफआईआर दर्ज नहीं है। कई पहलुओं पर जांच कर साक्ष्य मांगे गए हैं।