लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के यात्रियों को ट्रेन के सफर के लिए दिक्कतों का सामना पड़ेगा। दरअसल, कानपुर के पास दो पुलों पर गार्डर बदले जा रहे हैं। इसके चलते 24 और 25 जून को कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया है। इन बदलावों में कुछ ट्रेनों का रूट बदला गया है। कुछ को बीच रास्ते से वापस किया जाएगा तो कुछ को देरी से चलाया जाएगा।
सबसे पहले बात करें उन ट्रेनों की, जिनका शॉर्ट टर्मिनेशन और शॉर्ट ओरिजिनेशन किया गया है। यानी ये ट्रेनें लखनऊ से न चलकर कानपुर से चलेंगी या कानपुर में ही रुक जाएंगी। 25 जून को लखनऊ जंक्शन से चलने वाली 12179 लखनऊ-आगरा फोर्ट इंटरसिटी एक्सप्रेस को अब लखनऊ की जगह कानपुर सेंट्रल से चलाया जाएगा। इसी तरह आगरा फोर्ट से 25 जून को चलने वाली 12180 आगरा फोर्ट-लखनऊ इंटरसिटी एक्सप्रेस अब लखनऊ नहीं आएगी, यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल पर ही अपनी यात्रा समाप्त करेगी।
इन ट्रेनों का बदला गया रूट
24 जून को पनवेल से चलने वाली 15066 पनवेल-गोरखपुर एक्सप्रेस को भी डायवर्ट किया गया है। अब यह ट्रेन कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज जंक्शन, फाफामऊ, प्रतापगढ़, सुलतानपुर, अयोध्या कैंट, अयोध्या धाम, मनकापुर और गोंडा होते हुए गोरखपुर पहुंचेगी। इस बदलाव के कारण यह ट्रेन लखनऊ और बाराबंकी स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
इसी तरह 25 जून को नई दिल्ली से चलने वाली 12004 शताब्दी एक्सप्रेस अब सामान्य रूट से न चलकर गाजियाबाद, मुरादाबाद होते हुए लखनऊ पहुंचेगी। इसके चलते यह ट्रेन अलीगढ़, टुंडला, इटावा, फफूंद और कानपुर सेंट्रल जैसे प्रमुख स्टेशनों पर नहीं रुकेगी।
देरी से चलेंगी ये ट्रेन
24 जून को पुणे से चलने वाली 12103 पुणे-लखनऊ एक्सप्रेस को कानपुर सेंट्रल से 6 घंटे यानी 360 मिनट की देरी से चलाया जाएगा।
24 जून को ही बरौनी से चलने वाली 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल बाराबंकी से 1 घंटे यानी 60 मिनट की देरी से चलेगी।
इसके अलावा 25 जून को गोरखपुर से चलने वाली 12589 गोरखपुर-चर्लपल्ली एक्सप्रेस भी बाराबंकी से 30 मिनट की देरी से रवाना होगी।