उत्तर प्रदेश, राजनीति

लखनऊ और कौशांबी में दी गई युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग, UP DGP बोले- कल 19 जिलों में होगी मॉक ड्रिल

लखनऊ और कौशांबी में दी गई युद्ध के दौरान बचने की ट्रेनिंग, UP DGP बोले- कल 19 जिलों में होगी मॉक ड्रिल

लखनऊ: जम्‍मू-कश्‍मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव जारी है। इसी बीच मंगलवार को लखनऊ में युद्ध से बचाव के लिए सिविल डिफेंस ने मॉक ड्रिल की। राजधानी में पुलिस लाइंस में सायरन बजते ही लोग जमीन पर लेट गए और हाथों से अपने दोनों कान बंद कर लिए। गोली लगने या हमलों के दौरान क्या किया जाए, इसकी ट्रेनिंग भी सिविलियंस को दी गई। बता दें कि देश में पिछली बार ऐसी मॉक ड्रिल 1971 में हुई थी, जब भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था।

सिविलियंस को घायल होने पर अस्पताल ले जाने की भी ट्रेनिंग दी गई। हमले के दौरान आग लग जाए तो उसे कैसे बुझाया जाए, गोली लगने और विस्फोटों से घायलों को कैसे बचाया जाए। इसकी भी वॉलंटियरों को जानकारी दी गई। वहीं, कौशांबी मेडिकल कॉलेज में अग्निकांड के बीच छात्राओं को सुरक्षित निकालने की मॉक ड्रिल की गई।

सात मई को होगी सिविल डिफेंस की मॉक ड्रिल

वहीं, उत्तर प्रदेश के DGP प्रशांत कुमार ने बताया कि 7 मई को सिविल डिफेंस के मॉक ड्रिल के संबंध में भारत सरकार से निर्देश प्राप्त हुए हैं। (यूपी में 19 जिलों की पहचान की गई है, जिसमें एक जिला ए श्रेणी में है, 2 जिले सी श्रेणी में हैं और बाकी बी श्रेणी में हैं। यहां की संवेदनशीलता को मद्देनजर रखते हुए शासन द्वारा यह निर्देश दिए गए हैं कि सभी जिलों में सिविल प्रशासन, पुलिस प्रशासन, अग्निशमन सेवा, आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ मिलकर यह मॉक ड्रिल की जाए, जिससे आकस्मिकता की स्थिति में हम इन चीजों से निपट सकें।

सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्‍ट को तीन कैटेगरी में बांटा गया

सिविल डिफेंस डिस्ट्रिक्‍ट को इनके इंपोर्टेंस या सेंसिटिविटी के आधार पर 3 कैटेगरी में बांटा गया है। कैटेगरी 1 में वो डिस्ट्रिक्‍ट हैं, जो सबसे सेंसेटिव हैं। सिर्फ 1 डिस्ट्रिक्‍ट- बुलंदशहर कैटेगरी 1 में है, क्‍योंकि यहां नरौरा न्‍यूक्लियर प्‍लांट मौजूद है। इसी तरह कैटेगरी 2 में आगरा, कानपुर, लखनऊ, बख्शी का तालाब ( लखनऊ) गोरखपुर, वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, मुरादाबाद, बरेली, मथुरा, गाजियाबाद, झांसी, सहारनपुर, सरसावां (सहारनपुर), पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर (चंदौली) को रखा गया है। कैटेगरी 3 में बागपत और मुजफ्फरनगर डिस्ट्रिक्‍ट हैं।

कैबिनेट मंत्री बोले- आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा

उधर, मॉक ड्रिल पर कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद देश की जनता चाहती है कि आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई हो। ऐसे में गृह मंत्रालय लोगों को सचेत करने की कोशिश कर रहा है ताकि वे किसी भी हालत में घबराएं नहीं।

इसके अलावा मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमेशा देशहित, राष्ट्रहित में काम हुआ है। आतंकवादियों को बख्शा नहीं जाएगा।

Related Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *